आर्मी में टेक्नीकल एंट्री स्कीम पदों पर सीधी भर्ती, RIE Bhopal में टीचर समेत अन्य पदों पर नियुक्तियां, IBPS में 8812 पदों पर भर्ती

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
आर्मी में टेक्नीकल एंट्री स्कीम पदों पर सीधी भर्ती, RIE Bhopal में टीचर समेत अन्य पदों पर नियुक्तियां, IBPS में 8812 पदों पर भर्ती

BHOPAL.इंडियन आर्मी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। देश की सेवा का जज्बा लिए बहुत सारे युवा भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं। उनके लिए खुशखबरी है, सेना में  जाने का सुनहरा अवसर है। इंडियन आर्मी में नौकरी निकलने की तैयारी कर रही है। इंडियन आर्मी द्वारा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जिसके अनुसार टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए 90 पदों पर भर्ती निकाली दी है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इन पदों के लिए 13 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इंडियन आर्मी की वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



पदों का नाम



50वीं टेक्निकल एंट्री स्कीम



शैक्षणिक योग्यता



इंडियन आर्मी में आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय सेना आवेदन के लिए उम्मीदवार को 10वीं/12वीं उत्तीर्ण / स्नातक डिग्री होना जरूरी है।



आवेदन फीस



इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।



इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



इंडियन आर्मी में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 161⁄2 साल से 191⁄2 साल होनी चाहिए।



सैलरी



कैंडिडैट को हर महिने 56 हजार 100 रूपए से 2 लाख 50 हजार रूपए हर महिने दिए जाएंगे।




  • आप इन नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं...




1.RIE Bhopal में टीचर समेत अन्य पदों पर नियुक्तियां



क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उम्मीदवारों के पास क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल में नौकरी पाने का शानदार मौका है। RIE Bhopal ने 58 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। शैक्षिक योग्यता पात्र कैंडिडेट आवेदन कर सकते है। योग्य उम्मीदवार RIE Bhopal की आधिकारिक साइट https://riebhopal.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 07 जून का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



पदों का विवरण




  • जूनियर प्रोजेक्ट फेलो


  • सिस्टम एनालिस्ट

  • कंप्यूटर प्रोग्रामर

  • टेक्निकल कोऑर्डिनेटर

  •  प्रोड्यूसर ग्रेड - सेकंड

  • इंजीनियर ग्रेड- सेकंड

  • एडिटर/ टेक्नीशियन

  • साउंड रिकार्डिस्ट

  • पीजीटी

  • टीजीटी

  • वर्क एक्सपीरियंस टीचर

  • वोकेशनल टीचर

  • प्राइमरी टीचर

  • प्री प्राइमरी टीचर

  • लैब असिस्टेंट

  • कंप्यूटर असिस्टेंट



  • शैक्षणिक योग्यता



    RIE Bhopal में आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय सेना आवेदन के लिए उम्मीदवार को स्नातकोत्तर /एमटेक /बीटेक /एमसीए /बीएड /12वीं /बीसीए /पीजीडीसीए होना जरूरी है।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    Regional Institute of Education में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 40 साल होनी चाहिए।



    आवेदन फीस



    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 20 हजार रूपए से 36 हजार रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    चयन प्रक्रिया



    चयन Interview में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा



    2.IBPS में 8812 पदों पर नोटिफिकेशन जारी



    बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) समेत अन्य 8812 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार जो इस भर्ती के इच्छुक हैं, वे उम्मीदवार  IBPS की आधिकारिक साइट https://www.ibps.in/ के माध्यम से 21 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



    पदों का विवरण




    • कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय)


  • अधिकारी स्केल- I (सहायक प्रबंधक)

  • अधिकारी स्केल II (कृषि अधिकारी)

  • अधिकारी स्केल II (विपणन अधिकारी)

  • ऑफिसर स्केल II (ट्रेजरी मैनेजर)

  • अधिकारी स्केल II (कानून)

  • अधिकारी स्केल II (सीए)

  • अधिकारी स्केल II (आईटी)

  • अधिकारी स्केल II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी)

  • अधिकारी स्केल III



  • शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार के पास सीए डिग्री/ एलएलबी/ एमबीए होना चाहिए।



    आवेदन फीस



    इस भर्ती के लिएअनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 175 रूपए देना होगा, वही आन्य सभी के लिए 850 रूपए आवेदन फीस देना होगा।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    IBPS में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 40 साल होनी चाहिए।



    3.नगर निगम में 13000 से अधिक चपरासी, क्लर्क पदों पर निकली भर्ती



    Rajasthan Municipal Cooperation ने  चपरासी, क्लर्क के 13000 से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे नगर निगम की वेबसाइट https://www.rajmunicipal.com/ पर जाकर 16 जून तक आवेदन कर सकते हैं।



    शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार के 10वीं/ 12वीं पास होना चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    Rajasthan Municipal Cooperation में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 45 साल होनी चाहिए।



    आवेदन फीस



    इस भर्ती के लिए जनरल/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार को 600 रूपए आवेददन फीस देना होगा वही sc-st उम्मीदवार को 400 रूपए आवेदन फीस देना होगा।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 36 हजार 200 रूपए से 1 लाख 77 हजार 500 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    4.पीएफसी ने 29 असिस्टेंट मैनेजर व अन्य पदों पर सीधी भर्ती



    रक्षा अनुसंधान नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में  जाने का सुनहरा अवसर है। DRDO द्वारा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जिसके अनुसार ट्रेड / आईटीआई अपरेंटिस समेत 150 पदों पर भर्ती निकाली दी है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इन पदों के लिए 20 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए DRDO की वेबसाइट https://www.drdo.gov.in/hi देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



    पदों का विवरण




    • ग्रेजुएट अपरेंटिस


  • टेक्नीशियन अपरेंटिस

  • ट्रेड अपरेंटिस



  • शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार के पास बीई/बीटेक/डिप्लोमा/आईटीआई डिग्री होना चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    पीएफसी में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 21 साल होनी चाहिए।



    आवेदन करने की फीस



    इस भर्ती के लिए किसी भी उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 8 हजार से 9 हजार रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    चयन प्रणाली



    चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा/मेरिट/साक्षात्कार अंतिम चयन के अनुसार होगा।



    इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...





    Indian Army इंडियन आर्मी Institute of Vertical Education Bhopal Notification on 8812 posts in IBPS jobs in education research and development organization क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल आईबीपीएस में 8812 पदों पर नोटिफिकेशन रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में नौकरी