इंडिगो एयरलाइंस ने चंडीगढ़-इंदौर की सीधी फ्लाइट शुरू की, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया शुभारंभ

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
इंडिगो एयरलाइंस ने चंडीगढ़-इंदौर की सीधी फ्लाइट शुरू की, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया शुभारंभ


BHOPAL. मध्यप्रदेश में लगातार हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। प्रदेश के अधिकांश शहरों को देश के अन्य जाने माने शहरों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मप्र में एयर कनेक्टिविटी का जाल बिछाया जा रहा है। कुछ समय पहले भोपाल और उदयपुर के बीच सीधी फ्लाइट शुरू की गई हैं। इसी क्रम में प्रदेशवासियों को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। चंडीगढ़ और इंदौर के पैसेंजर के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने सीधी फ्लाइट सेवा शुरू की है। इंडिगो का कहना है कि इससे घरेलू कनेक्टिविटी और मजबूत होगी और पैसेंजर को भी लाभ होगा। इंदौर-चंडीगढ़ के बीच इस सीधी फ्लाइट से चंडीगढ़ में रहने वाले इंदौर और इसके आसपास रहने वालों को लाभ होगा। वास्तव में मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर इंदौर को एक और सौगत मिली  नई दिल्ली, मुबंई, कोलकता, चेन्नई, हैदराबाद, गोवा सहित अन्य शहरों के बाद अब इंदौर से चंडीगढ़ से भी हवाई मार्ग से सीधे जुड़ गया है। 



टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा



वहीं, टूरिज्म और बिजनेस टूर के सिलसिले से जाने वाले पैसेंजर को भी सीधी फ्लाइट से राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार इंडिगो की सीधी फ्लाइट चंडीगढ़ एयरपोर्ट से इंदौर एयरपोर्ट तक नॉन-स्टॉप चलेगी। मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए यात्रियों को सुविधा प्रदान की। इस दौरान चंडीगढ़ और इंदौर एयरपोर्ट में भी समारोह आयोजित किया गया। 



इंडिगो का 8 नए डोमेस्टिक रूट्स पर सेवाएं शुरू करने का ऐलान 



इस समारोह में पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान भी शामिल हुईं। इंडिगो एयरलाइंस के चीफ स्ट्रेटेजी एंड रेवेन्यू अफसर ने कहा है कि नई फ्लाइट न सिर्फ ज्यादा पैसेंजर बढ़ाएगी बल्कि पैसेंजर को कई ऑप्शन भी मिल पाएंगे। इंडिगो द्वारा शुरू की गई नई फ्लाइट्स के रेट्स भी काफी उचित रखे गए हैं। बता दें कि लगभग 10 दिन पहले इंडिगो ने 8 नए डोमेस्टिक रूट्स पर अपनी सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया था। इनमें भोपाल-उदयपुर, अहमदाबाद-जम्मू, रांची-भुवनेश्वर, इंदौर-चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट्स शुरू करना शामिल था।



सप्ताह में दो दिन मंगलवार, शनिवार को चलेगी



जानकारी के अनुसार डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) द्वारा जारी नए विंटर शेड्यूल में इस बार इंदौर को सिर्फ एक ही नई फ्लाइट मिली है। हालांकि इस फ्लाइट की घोषणा एयरलाइंस कंपनी ने पहले ही कर दी थी। यह फ्लाइट सप्ताह में दो दिन मंगलवार, शनिवार को चलेगी। दिसंबर से यह फ्लाइट गुरुवार को भी चलेगी। इंडिगो एयरलाइंस ने पहले ही इंदौर से चंडीगढ़ के बीच सीधी उड़ान की घोषणा करते हुए इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। 



यह है समय




  • इंदौर से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 0959 सुबह 10 बजकर 05 मिनट को रवाना होगी और 11 बजकर 50 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंचेगी।


  • वापसी में ये फ्लाइट संख्या 6E 6738 दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ से उड़ेगी और दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर इंदौर आएगी



  • इंदौर से इन शहरों के लिए सीधी फ्लाइट



    फिलहाल इंदौर से नई दिल्ली, मुबंई, कोलकता, चेन्नई, हैदराबाद, चंडीगढ़, गोवा, बेलागावी, किशनगढ़, नागपुर, जम्मू, जोधपुर, जबलपुर, बिलासपुर, ग्वालियर, रायपुर, लखनऊ, प्रयागराज, अहमदाबाद और गोंदिया के लिए सीधी फ्लाइट हैं।


    Indigo Airlines Indigo Chandigarh-Indore flight Chandigarh-Indore direct flight Chandigarh-Indore flight इंडिगो एयरलाइंस चंडीगढ़-इंदौर फ्लाइट इंदौर-चंडीगढ़ फ्लाइट मप्र में सेवाओं का विस्तार मप्र में एयर कनेक्टिविटी  चंडीगढ़ और इंदौर के बीच सीधी फ्लाइट