इंदौर. चूड़ी वाले की पिटाई पर अल्पसंख्यक आयोग ने 7 दिन के अंदर कलेक्टर से जवाब मांगा है। पुलिस ने 14 धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। चूड़ी बेचने वाले पर भी पॉक्सो (Protection of child and sexual offence) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
जरूरत पड़ी तो जिलाबदर भी करेंगे
कलेक्टर (Collector ) मनीष सिंह ने बताया दोनों संगठन (Organisation) यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDFI) पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इन संगठनों ने युवाओं को भड़काने का प्रयास किया है। कलेक्टर ने आगे कहा कि इनपर ने केवल FIR दर्ज की जाएगी, बल्कि जरूरत पड़ने पर जिलाबदर की भी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को देखते हुए अल्पसंख्यक आयोग (Minorities Commission) ने 7 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है।
चूड़ी बेचने वाले पर भी केस
चूड़ी बेचने वाले गोलू उर्फ तस्लीम उर्फ असलीम पर 9 गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं 3 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में रखा है। पुलिस ने गोलू पर छेड़खानी और फर्जी पहचान पत्र रखने के तहत मामला दर्ज किया।
चूड़ी वाले की पिटाई पर बवाल
इंदौर (Inodre viral video) के बाणगंगा इलाके में 22 अगस्त को एक चूड़ी वाले की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने युवक को चूड़ी बेचने आने से मना किया था। घटना के बाद देर रात वर्ग एक समुदाय लोगों ने बड़ी संख्या में कोतवाली का घेराव किया। जिसके बाद अन्य थानों का पुलिस बल बुलाकर स्थिति संभाली गई।