Advertisment

इंदौर के BCM ग्रुप में ‘जुम्मा-चुम्मा’ वाली किमी काटकर के पति की फर्जी कंपनियों से भी आया पैसा, 10 करोड़ कैश मिले, डायरियों पर सौदे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर के BCM ग्रुप में ‘जुम्मा-चुम्मा’ वाली किमी काटकर के पति की फर्जी कंपनियों से भी आया पैसा, 10 करोड़ कैश मिले, डायरियों पर सौदे

संजय गुप्ता, INDORE. बीसीएम यानी बालचंद मेहता ग्रुप पर हुए आयकर छापे में कई खुलासे हो रहे हैं। इस ग्रुप में टैक्स चोरी करने के लिए कमाई को कई फर्जी कंपनियों में भेजकर करोड़ों रुपए घुमाए गए हैं। इसमें एक बड़ा नाम पुराने जमाने की जाने-मानी अभिनेत्री किमी काटकर के पति का भी आया है। वह अभी गोवा में रह रहे हैं। इस मामले में आईटी की टीम ने उनके पति से गोवा में पूछताछ भी की है। बताया जा रहा है कि काटकर के पति के नाम पर बनी एक फर्जी कंपनी में ग्रुप से लेन-देन हुआ है। इसके दस्तावेज टीम को मिले हैं। काटकर 1991 में अमिताभ बच्चन के साथ मूवी हम करके प्रसिद्ध हुई थी। इसमें उन पर फिल्माया गाया जुम्मा-चुम्मा दे दे, आज भी काफी पसंद किया जाता है। वह उस जमाने में सबसे बोल्ड हीरोइन मानी जाती थी। 





डायरियां ही डायरियां मिल रही





ग्रुप पर छापे में किसानों के साथ हुए कई सौदों की जानकारी मिली है। इसमें सस्ती दर पर जमीन खरीदना और भुगतान करना बताया गया है, जबकि बाजार मूल्य अधिक चुकाया गया है। फिर वहीं जमीन प्लाट काटकर चार गुने से ज्यादा महंगे दाम पर बेची गई है, लेकिन इसे काफी कम मूल्य पर बेचना बताया गया है। कई प्रॉपर्टी ब्रोकर हाथ नहीं आए हैं, छापे की खबर मिलते ही दफ्तर बंद कर भाग गए हैं। हालांकि कुछ जगह से भारी मात्रा में लेन-देन के दस्तावेज और डायरियां ही डायरियां मिली है। इससे टैक्स चोरी की राशि की गणना की जा रही है। 





ये खबर भी पढ़िए....

Advertisment











वही ब्रोकर जिन पर हुई थी बाउंडओवर की कार्रवाई

Advertisment





इसमें अधिकांश प्रॉपर्टी ब्रोकर वही है, जिनपर अक्टूबर 2021 में तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश पर बाउंडओवर की कार्रवाई हुई थी। इसका कारण भी इनका डायरियों पर सौदे करना ही था, जिसमें पाया गया था कि यह टैक्स चोरी के लिए डायरियों पर सौदे करा रहे हैं। इसमें उमेश डेम्बला, संजय मालानी और आनंद लखोटिया मुख्य आरोपी थे। इन सभी के यहां टीम पहुंची है और जांच की जा रही है। यानी बाउंडओवर के बाद भी यह नहीं सुधरे थे। 





यहां भी पहुंची है टीम





बताया जा रहा है कि ग्रुप के 35 से ज्याद ठिकानों पर जांच हो रही है। इसमें इस ग्रुप के शेरेटन होटल, शिशुकंज स्कूल के साथ ही कई अन्य प्रोजेक्ट के दफ्तरों में टीम पहुंची है, मुंबई, बैंगलुरू तक भी आईटी टीम गई है। वहीं इंदौर में वारसी डेवलपर्स के पास भी इसी लिंक में टीम पहुंची है। इसमें अफरोज वारसी, फिरोज खान, अख्तर खान भी जांच के दायरे में आए हैं।



BCM Group Income Tax Raid BCM Group Raid BCM Balchand Mehta Group connection BCM Group Kimi Katkar husband BCM Group tax evasion questioning of Kimi Katkar husband BCM Group case बीसीएम ग्रुप पर आयकर का छापा बीसीएम यानि बालचंद मेहता ग्रुप पर रेड बीसीएम ग्रुप किमी काटकर के पति का कनेशन
Advertisment