ओमिक्रॉन: इंदौर का बैडमिंटन खिलाड़ी बोत्सवाना में फंसा, 7 दिसंबर तक इंटरनेशनल फ्लाइट बंद

author-image
एडिट
New Update
ओमिक्रॉन: इंदौर का बैडमिंटन खिलाड़ी बोत्सवाना में फंसा, 7 दिसंबर तक इंटरनेशनल फ्लाइट बंद

कोरोना के नए वैरियंट के चलते कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में बोत्सवाना(साउथ अफ्रीका) के लोबात्से में इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप खेलने गए भारत के 4 खिलाड़ी वहां फंस गए हैं। इनमें इंदौर के रहने वाले बैडमिंटन प्लेयर प्रियांश खुशवानी भी है।

बोत्सवाना में फंसा इंदौर का खिलाड़ी 

अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से 7 दिसम्बर तक अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवाएं स्थगित हो गईं। चारों खिलाड़ी अभी बोत्सवाना के भारतीय दूतावास के संरक्षण में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक प्रियांश खुशवानी पहली बार इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप खेलने गए थे। बोत्सवाना चैम्पियनशिप में प्रियांश खुशवानी (पुरुष एकल) सेमिफाइनल तक खेले। भारत के ही फरोघ संजय अमन, नरेश शंकर अय्यर और रेवती देवस्थले भी खेलने गए थे। चारों को 28 नवंबर की शाम की फ्लाइट से भारत लौटना था, लेकिन कतर एयरवेज की फ्लाइट रद्द हो गई। 30 नवंबर की फ्लाइट से टिकट बुक किया, लेकिन ये भी रद्द हो गई।

विदेशों से आए 157 लोगों को छानबीन चल रही

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नए वैरिएंट को लेकर चार दिन पहले सभी जिलों में कड़े निर्देश दे चुके हैं। इसके तहत इंदौर में 1 नवंबर से 29 नवंबर तक विदेशों से आए 157 लोगों को छानबीन चल रही है। ये लोग अमेरिका, ब्रिटेन, पाकिस्तान, बांग्लादेश से इंदौर आए हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Indore South Africa trapped Badminton Player botswana omricon flights cancel