संजय गुप्ता, INDORE. मप्र में विधानसभा चुनाव का रंग जमने लगा है। होली के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रात को मोहल्ले वालों के साथ जमकर गली क्रिकेट खेला और चौके-छक्के लगाए। इसके साथ ही मीडिया से भी चर्चा करते हुए खुलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा कि होली का रंग हर बार जमता है, लेकिन इस बार चुनावी साल है तो चुनावी रंग में यह होली ज्यादा रंगीन होगी। उन्होंने दावा किया है कि कम से कम 150 सीट जीतकर बीजेपी की प्रदेश सरकार फिर से बनेगी। बीते चुनाव में कुछ कमियां रह गई थी इसके चलते कुछ सीटें ऊपर-नीचे हो गई, लेकिन इस बार पूरी तैयारी है और चुनावी मैदान में बीजेपी चौके-छक्के मारेगी।
यह योजना विधानसभा चुनाव के लिए होगी गेम चेंजर
विजयवर्गीय ने बीजेपी के वापस लौटने को लेकर कहा कि केंद्र में हमारे पास मोदीजी जैसा नेतृत्व मौजूद है, उनकी कोई बराबरी नहीं कर सकता। वे ग्लोबल लीडर है। वहीं प्रदेश में शिवराज सरकार की जो लाड़ली बहना योजना है वह इस बार गेम चेंजर साबित होगी। हम आसानी से दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे।
25 फीसदी टिकट नए लोगों को ही देंगे
विजयवर्गीय ने टिकट देने के फार्मूले को लेकर कहा कि नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। कम से कम 25 फीसदी नए लोगों को टिकट दिए जाए, यह कोशिश हमारी रहेगी। नए नेतृत्व को हमेशा आगे आने देना चाहिए, बीजेपी लगातार इस ओर काम करती है। इस बार भी यही कोशिश होगी।
वीडियो देखें-