चूड़ी वाले की तीन पहचान मिली, तीन की गिरफ्तारी के बाद बदला कुमार विश्वास का ट्वीट

author-image
एडिट
New Update
चूड़ी वाले की तीन पहचान मिली, तीन की गिरफ्तारी के बाद बदला कुमार विश्वास का ट्वीट

इंदौर में चूड़ी वाले गोलू उर्फ तस्लीम उर्फ असलीम की पिटाई के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने मारपीट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आईजी (IG) हरिनायारायण मिश्र ने बताया कि मारपीट का तीसरा मुख्य आरोपी विवेक व्यास ग्वालियर (Gwalior) से गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली भागने की फिराक में था। इससे पहले पुलिस ने दो आरोपी राकेश कुमार और राजकुमार भटनागर को गिरफ्तार किया था।

फरियादी से तीन पहचान पत्र मिले

मिश्र ने बताया कि फरियादी के पास से तीन पहचान पत्र मिले हैं। तीनों में भिन्नता पाई गई है। पुलिस इन पहचान पत्रों की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि फरियादी को आरोपियों को पहचानने में मुश्किल हो रही थी। लेकिन फुटेज के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।  

पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज

पुलिस ने नाबालिग बच्ची की रिपोर्ट पर चूड़ी (indore chudi wala) वाले गोलू उर्फ तस्लीम उर्फ असलीम पर 9 गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी के पास से तीन फर्जी पहचान पत्र मिले हैं। जिसमें उसकी अलग-अलग पहचान मिली है। पुलिस ने आरोपी पर फर्जी पहचान पत्र रखने और नाबालिग से छेड़खानी का मामला दर्ज किया है।  

कुमार विश्वास का बदला ट्वीट

मारपीट की घटना के बाद, पहले कवि कुमार विश्वास (kumar vishwas) ने ट्वीट कर एमपी सरकार को घेरा था। लेकिन कार्रवाई होने के बाद उन्होंने पुलिस की सराहना की है। उन्होंने लिखा था कि इस खुली अराजकता पर आप खामोश नहीं रहेंगे। कानून-संविधान के खिलाफ जाने वाले किसी धर्म/मज़हब के हों देशद्रोही हैं। कानून सब पर लागू हो। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा कि क़ानून, धर्म-मज़हब-दल इन सबसे ऊपर है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस की सराहना की है।

Indore MP Police The Sootr Kumar Vishwas indore chudi wala pitai mp if chuwala viral video pitai action on indore चूड़ी वाली की पिटाई