संजय गुप्ता, INDORE. पूरे देश के साथ इंदौर में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंत्री तुलसी सिलावट ने नेहरू स्टेडियम में हुए मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उधर कांग्रेस में चल रही शहर अध्यक्ष पद की कलह के बीच हाल ही में प्रभारी बनाए गए महेंद्र जोशी ने ध्वजारोहण किया, वहीं इसके पास ही पूर्व शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और होल्ड पर रखे गए शहर अध्यक्ष अरविंद बागड़ी भी मौजूद थे। इसके साथ ही इस पद के लिए दावेदारी में लगे गोलू अग्निहोत्री भी मौके पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे।
विधायक, पूर्व विधायक गायब, यादव के साथ गाली-गलौज
कांग्रेस के दफ्तर गांधी भवन पर हुए कार्यक्रम में एक बार फिर विधायक से लेकर पूर्व विधायक गायब रहे, ना अश्विन जोशी मौके पर पहुंचे ना सत्यनारायण पटेल और ना ही संजय शुक्ला, विशाल पटेल। वचन पत्र का वाचन निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने किया, वहीं जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव भी मौजूद रहे। इस मौके पर बाकलीवाल के साथ फिर कांग्रेस समर्थक साथ दिखे और मैदानी कांग्रेसियों ने उन्हें अपना समर्थन देकर फिर दावेदारी मजूबत की, उधर बागड़ी के साथ कम समर्थक थे। कुछ लोगों ने बाकलीवाल के लिए फिर नारेबाजी कर दी कि संघर्ष करो हम आपके साथ हैं। बाद में बाकलीवाल समर्थकों को लेकर एक रेस्त्रां में नाशता कराने लेकर गए, वहीं बागडी और गोलू मौके से रवाना हो गए। वहीं इस दौरान कुछ लोगों ने देवेंद्र सिंह यादव के साथ गाली- गलौज कर दी। बीते साल भी उनका विवाद हो गया था।
ये खबर भी पढ़ें...
मेयर ने की युवाओं के लिए निगम में इंटर्नशिप योजना की घोषणा
उधर महापौर पुष्यमित्र ने अपने भाषण में नई योजनाओं की घोषणाएं की। पहली योजना इंटर्नशिप विथ मेयर थी, जिसके तहत इंदौर और प्रदेश के युवा छात्र जो इंजीनियरिंग, बिजनेस एडमिस्ट्रेशन, मैनेजमेंट, सोशल वर्क आदि विषयों पर अध्ययन कर रहे हैं। वे इंटर्नशिप विथ मेयर प्रोजेक्ट के अंतर्गत कई विभागों की कार्यप्रणाली, कार्यपद्धति को समझेंगे वह सहबद्ध होंगे। युवाओं को मप्र की सबसे बड़े नगरीय संस्थान के साथ कार्य करने का काम अनुभव मिलेगा। समय-समय पर हम अनुभवों को साझा भी करेंगे। इसके साथ ही यूपीएससी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजेंद्र धारकर यूपीएसस मित्र अध्ययन योजना, जिसमें निशुल्क कोचिंग दी जाएगी, भारत रत्न स्वर्गीय अटलबिहारी वाजपेयी पुरस्कार जिसमें कर्मचारियों में कार्य की श्रेष्ठता को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए सभी विभागों के श्रेष्ठ काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा की घोषणा की। साथ ही भारत रत्न स्व. भीमराव अंबेडकर पुरस्कार की भी घोषणा की गई झिसमें इंदौर के 85 वार्डों के मध्य विकास व नवाचार को लेकर स्वच्छ प्रतिस्पर्धा होगी, स्वच्छता के साथ-साथ जन भागीदारी अर्थात जनता के सहयोग से अपने वार्ड को सजाने संवारने व कुछ नवीन रचनात्मक कार्य करने पर वार्ड को भारत रत्न स्व. भीमराव अंबेडकर स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।