इंदौर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शुक्ला का निकला दर्द, वचनपत्र बैठक में बोल- राहुल से केवल जी-हुजुरी करने वालों को ही मिलने का मौका

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
इंदौर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शुक्ला का निकला दर्द, वचनपत्र बैठक में बोल- राहुल से केवल जी-हुजुरी करने वालों को ही मिलने का मौका

संजय गुप्ता, INDORE. जिलेवार वचनपत्र बनाने के लिए सुझाव मांगने के उद्देश्य से कांग्रेस की रविवार शाम को बैठक में वरिष्ठ नेता पंडित कृपाशंकर शुक्ला का दर्द बाहर आ गया। उन्होंने नवंबर में इंदौर से गुजरी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को घेर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा- यात्रा का मैनेजमेंट सही तरीके से नहीं हुआ, केवल जी-हुजूरी करने वाले ही उनसे मिल पाए, हम जैसे वरिष्ठ नेता, पार्षदों और मैदानी कार्यकर्ताओं से तो वह मिल ही नहीं पाए। द सूत्र से चर्चा में उन्होंने कहा कि मैंने बैठक में वही बात रखी जो मेरे मन में थी। राहुल जी को कहां जाना है कैसे जाना है यह बताने का काम उनकी यात्रा का मैनेजमेंट संभालने वाले दिल्ली, भोपाल के लोगों के पास था। यहां तक कि वह कांग्रेस के मंदिर गांधी भवन (दफ्तर) के सामने से निकले, लेकिन वहां नहीं जा पाए। यह वही बात हो गई कि गंगा नदी किनारे निकले, लेकिन डुबकी नहीं लगाई। सभी को पार्टी के बारे में, नेताओं के लिए और कार्यकर्ताओं के लिए सोचना चाहिए।





सीएम के वादों पर विश्वास नहीं- कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा





बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा ने कहा कि प्रदेश के सीएम शिवराज जी के वादों पर कोई विश्वास नहीं करता। वो मुंह ज्यादा चलाते हैं, लेकिन उस तेजी से सरकार नहीं चलाते। मैं समझती हूं उन पर कोई विश्वास नहीं करता है। वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी वचन पत्र समिति की सदस्य और इंदौर के वचन पत्र के लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से प्रभारी बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि 'मध्य प्रदेश का वचन पत्र कांग्रेस पार्टी बना रही है। कांग्रेस चाहती है कि जिलेवार वचन पत्र बनें, क्योंकि हर जिले की समस्या अलग है, हर जिले के मुद्दे अलग हैं।' इंदौर मध्यप्रदेश का ह्रदय स्थल है। यहां इंडस्ट्री भी है। एजुकेशन सेक्टर भी है। हेल्थ की ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।





कांग्रेस ने कई अहम घोषणाएं की हुई है





कांग्रेस हर वर्ग के लिए सोचती है। कमलनाथ द्वारा कई घोषणाएं की है। जैसे 500 रुपए में सिलेंडर, 18 हजार रुपए साल महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे। हमारा कोई घोषणा पत्र नहीं है। हम वचन दे रहे हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी जो हम वचन दे रहे हैं। उस पर खरे उतरेंगे। अन्य दलों को लेकर कहा कि मप्र की राजनीतिक केवल दो दलीय है। प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार लाएगी।





ये भी पढ़े...





हरदा कलेक्टर पर टॉर्चर का आरोप, पीएचई EE को लकवा अटैक, PS को लिखा पत्र, बोले- वो कहते हैं करोड़ों के टेंडर लगाए और मुझसे मिले नहीं





बैठक में मिले ये सुझाव





महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष साक्षी शुक्ला ने महिला सुरक्षा कानून और महिलाओं के लिए बिजनेस प्लेटफार्म बनाने की बात कही। पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने कहा कि घोषणा पत्र जल्दी लाएंगे तो अच्छा रहेगा। घोषणा पत्र अधिक संख्या में छपवाया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर दिया।





फ्री वाई-फाई जोन देने का वादा भी वचनपत्र में हो शामिल





पार्षद राजू भदौरिया ने अवैध कॉलोनी के नियमितीकरण का मुद्दा उठाया और कहा कि उन्हें वैध करने, संजीवनी क्लीनिक व्यवस्थित किए जाए। स्पोर्ट्स हब होना चाहिए। सांवेर विधानसभा से दावेदारी कर रही रीना बौरासी ने समर्थन मूल्य 3 हजार करने और मंडी में भी नीलामी इसी रेट पर करने का सुझाव दिया और बिजली बिल का मुद्दा उठाया। स्वप्निल कोठारी ने कहा कि यूथ को कनेक्ट करने के लिए फ्री वाई-फाई जोन, ऑनलाईन फ्री लाइब्रेरी को वचन पत्र में शामिल किया जाए। सच सलूजा ने कहा कि नाईट कल्चर के कारण हमारे शहर की संस्कृति बिगड़ रही है। बैठक पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुरेश मिंडा, राजेश चौकसे, अरविंद बागड़ी, प्रेम खड़ायता, प्रमोद द्विवेदी, देवेंद्र सिंह यादव, सोनिला मिमरोट, मुकेश यादव, केके यादव, रमीज खान, दीपू यादव, अंसाफ अंसारी, धर्मेंद्र मौर्य, रफीक खान, आनंद कासलीवाल, बादशाह मिमरोट, अमित चौरसिया, अखिलेश जैन गोपी, अमरदीप सिलावट, विनीता धर्मेंद्र मौर्य, सीमा सोलंकी, अमित पटेल, राजा चौकसे, मधुसूदन भलिका, गोपाल यादव, वीरेंद्र गुप्ता, सैफू वर्मा आदि मौजूद थे।



MP News एमपी न्यूज Indore News इंदौर न्यूज Congress promissory note Shobha Ojha congress leader kripashankar shukla कांग्रेस नेता कृपाशंकर शुक्ला कांग्रेस वचन पत्र शोभा ओझा