संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बीच बीजेपी के ऑपरेशन लोटस को लेकर खासी चर्चा जारी है। इस यात्रा को लेकर बीजेपी की तैयारी है, कुछ कांग्रेसी विधायक और नेताओं को तोड़ा जाए। इस मुद्दे को लेकर पूर्व सीएम दिग्वजिय सिंह भी हाल ही में इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह गए थे कि यहां के उद्योगपति जय शाह से मिले थे और कुछ विधायकों को लेकर तोड़ फोड़ की बात हुई थी। अब इस मामले में कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला ने शनिवार (19 नवंबर) को खुलासा किया कि उन्हें भी बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिला था। उन्होंने कहा कि- मुझे भी जाना होता तो बाकियों के जैसे मंत्री पद और करोड़ों लेकर चले जाता, कांग्रेस पार्टी ने मुझे सब कुछ दिया, उसे छोड़ कर नहीं जाऊंगा। इसके पहले भी शुक्ला के बीजेपी में जाने को लेकर लगातार कयास चलते रहे हैं। नगर निगम चुनाव में हार को भी लेकर उन्होंने उच्च स्तर पर गुटबाजी की शिकायत की थी।
वीडियो देखें -
इधर पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा की तैयारी
शुक्ला की विधानसभा एक में दलालबाग में 24 से 30 नवंबर तक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा कराई जा रही है। इस कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आयोजन के लिए चार लाख वर्गफीट का पंडाल बना है, जिसमें एक साथ डेढ़ लाख लोग आ सकते हैं, आयोजन के दौरान पांच लाख श्रोताओं के आने की उम्मीद है, साथ ही लाखों श्रृद्धालुओं के लाइव देखने की व्यवस्था की जा रही है, आयोजन स्थल पर एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है। इस आयोजन को शहर का पहला सबसे बड़ा और सबसे व्यवस्थित आयोजन बनाने के लिए तैयारी की जा रही है ।
10-15 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था होगी
शुक्ला ने कहा कि कथा के लिए 100 बाय 400 फीट का मेन डोम बनाया गया है। कथा के दौरान ज्यादा भीड़ के चलते महाप्रसादी नहीं होगी। ऐसे में 10 से 15 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है। आयोजन के दौरान पंडित आचार्य प्रदीप मिश्रा को आयोजन स्थल के मुख्य द्वार से मंच की व्यासपीठ तक रथ के माध्यम से ले जाया जाएगा। 23 नवंबर को शाम को आचार्य पंडित प्रदीप मिश्रा का नगर प्रवेश होगा। इस मौके पर बाणगंगा से लेकर आयोजन स्थल दलाल बाग तक शोभायात्रा निकाली जाएगी।
21000 भक्त करेंगे सुंदरकांड
शिव पुराण कथा का आयोजन शुरू होने से एक दिन पहले 23 नवंबर को शाम को 7:00 बजे से लालबाग के मैदान पर पंडित प्रदीप मिश्रा की उपस्थिति में सुंदरकांड का पाठ होगा। सुंदरकांड में 21 हजार लोग बैठकर एक साथ पाठ करेंगे।