संजय गुप्ता, INDORE. मध्यप्रदेश के इंदौर में बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जे के आरोप लगा चुकी कांग्रेस अब संविधान दिवस पर 26 नवंबर को एक बार फिर बडा हमला करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए पहले से ही संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली को चुना गया है। भारत जोड़ो यात्रा 26 नवंबर को महू में रहेगी, राहुल गांधी यहां पर जाएंगे। इसमें शामिल होने के लिए गांधी परिवार से प्रियंका गांधी, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा, भांजा रेहान बुधवार (23 नवंबर) को ही यात्रा में शामिल हो चुके हैं और अब इस आयोजन के लिए कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे ने भी अपना गुजरात का कार्यक्रम बदल दिया और अब वह महू आकर फिर गुजरात जाएंगे। खड़गे 26 नवंबर को महू आ रहे हैं, वे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर 27 नवंबर को गुजरात जाएंगे।
फोकस एक ही बात पर- बीजेपी ने खत्म कर दी लोकतांत्रिक
डॉ. अंबेडकर की स्थली पर श्रृंद्धाजलि अर्पित करने के बाद राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पूरा फोकस है कि यह बताया जाए कि बीजेपी सरकार के समय पूरी लोकतांत्रिक व्यवस्था खत्म हो गई है, बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी संस्थाओं को अपने कब्जे में कर लिया है, जैसा कि उन्होंने बुरहानपुर में कहा था कि सभी जगह बीजेपी के लोगों को भर दिया गया है। हम कहीं नहीं जा सकते हैं इसलिए सड़कों पर आए हैं। महू में यह आयोजन करके कांग्रेस पूरे देश में एक बार फिर आदिवासी वर्ग, पिछड़ों के बीच अपनी खोई जमीन तलाशने का काम करेगी।
यह खबर भी पढ़िए
कांग्रेस कार्यकर्ता जबरदस्त उत्साह में
राहुल के आने से पहले ही कांग्रेस में उत्साह था, जिसके बाद प्रियंका ने मय परिवार के आकर इसे और दोगुना कर दिया है। खुद राहुल गांधी मप्र में इस आयोजन के पहले दिन ही तारीफ कर चुके हैं कि यहां कांग्रेस ने बेहतरीन आयोजन किया है और इस भीड़ ने महाराष्ट्र को भी पीछे कर दिया है। वहीं खड़गे के आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए रही सभी कमी भी पूरी हो जाएगी।
पूरा फोकस मालवा-निमाड़ पर
कांग्रेस का पूरा फोकस मालवा-निमाड पर है, क्योंकि यही राज्य की सत्ता में आने की चाबी है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से यहां 67 सीट हैं। इन सीटों पर जब-जब बीजेपी हारी है, तब कांग्रेस सत्ता में आई है। यहां आदिवासी सीट 14 और अनूसुचित जाति के लिए 9 सीट है। इन सभी को कांग्रेस एक बार फिर अपने पाले में करने की कवायद में लगी है।