इंदौर: पहले बच्चों को करती थी किडनैप; फिर ट्रेनिंग देकर मंगवाती थी भीख, गिरफ्तार

author-image
एडिट
New Update
इंदौर: पहले बच्चों को करती थी किडनैप; फिर ट्रेनिंग देकर मंगवाती थी भीख, गिरफ्तार

इंदौर. यहां के खजराना इलाके में एक महिला पैसे कमाने के लिए कुछ बच्चों को अगवा करती और फिर उनसे भीख मंगवाती थी। इसके लिए वह बच्चों को ट्रेनिंग भी देती थी कि किस तरह से भीख मांगनी है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

तीन और बच्चियां भी मिली

खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि यहां कुछ दिन दस साल की बालिका और आठ साल का बालक लापता हो गए थे। बहुत ढूंढने पर भी जब वे नहीं मिले तो उनके पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की जांच से पता चला कि नौलखा क्षेत्र में रीना नामक महिला बच्चों को किडनैप कर उनसे भीख मंगवाती है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से उन दोनों बच्चों को बरामद किया। महिला के पास से तीन और बच्चियां भी मिली । बच्चियों को लेकर महिला का कहना है कि ये उसकी ही बच्चियां हैं, लेकिन वह इस बात का कोई सुबूत नहीं दे पाई। बच्चियां फिलहाल बालिका गृह में  है।

पुलिस ने बच्चों से की पूछताछ

पुलिस ने जब दोनों बच्चों से पूछताछ की तो और चौंकाने वाली बातें सामने आई। बच्चों ने बताया कि करीब 10 दिन पहले महिला उनको रिक्शा में बैठाकर ले गई। फिर उनको गंदे कपड़े पहनाए और मंदिरों और ट्रैफिक सिग्नलों पर भीख मांगवाई। बच्ची ने बताया कि उसको डरा-धमकाकर भीख मंगवाई जाती थी।

Indore The Sootr khajrana a women kidnapped 2 children trained them for begging in temple and traffic signal