संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। इंदौर की एक छात्रा ने युवक द्वारा धर्म बदलकर निकाह करने के लिए बनाए जा रहे दबाव के चलते आत्महत्या कर ली। इसके बाद हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। वहीं आरोपी अस्मत पिता शब्बीर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
युवक पर धर्म परिवर्तन व शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप
मृतक छात्रा की उम्र 18 साल है। एसपी ग्रामीण हितिला वासल ने बताया की छात्रा और आरोपी अस्मत पहले एक ही स्कूल में पढ़ते थे। इस दौरान दोनों की दोस्ती हो गई। बाद में आरोपी उस पर मत अंतरण कर निकाह का दबाव बनाने लगा। परेशान छात्रा ने बाद में जीएसीसी कॉलेज में एडमिशन ले लिया। लेकिन युवक ने वहां भी उसका पीछा करना शुरू कर दिया। वह अक्सर आते जाते उसको रोक कर निकाह के लिए दबाव बनाता था।
छात्र ने कॉलेज जाना ही कर दिया बंद
बार-बार इस तरह परेशान होने के बाद छात्रा ने कॉलेज जाना ही बंद कर दिया। इसके बाद युवक ने मैसेज करना शुरू कर दिया। घटना वाले दिन भी आरोपी ने मैसेज भेजे थे। इन सब से परेशान होकर छात्रा अपने कमरे में गई और जहर खा लिया। हालत खराब होने पर उसके परिजन रात को अस्पताल ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई।
ये खबर भी पढ़िए...
पिता को भी दी थी धमकी
छात्रा के पिता ने बताया कि अस्मत के कारण मेरी बेटी परेशान हो चुकी थी। उसे धमकाया था कि तुझे बदनाम कर दूंगा। एक बार उसने मुझे भी रास्ते में रोका था और धमकाया था कि तेरी बेटी को उठा कर ले जाऊंगा। इस बारे में अस्मत के पिता को भी हमने बताया था, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। डर के कारण हम ने पुलिस को शिकायत तक नहीं की थी।
युवक के माता-पिता दादा भी बने आरोपी
पुलिस ने आरोपी अस्मत के पिता शब्बीर, दादा हैदर अली, मां शहनाज को भी आरोपी बनाया है। अस्मत के साथ उसके पिता शब्बीर को भी गिरफ्तार किया गया है। उसका फोन जब्त कर लिया गया है।
मान-सम्मान के खातिर पहले चुप रहे
छात्रा ने परेशान किए जाने की बात परिवार को बता दी थी। लेकिन मान- सम्मान के खातिर सभी चुप रहे। इस कारण आरोपी का हौसला इतना बढ़ गया कि वह लगातार परेशान करने लगा, मैसेज करने लगा। इससे छात्रा ने कॉलेज जाना भी छोड़ दिया था, लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने उसे परेशान करना नहीं छोड़ा। आखिर में इसका खामियाजा उसकी जान देकर चुकाना पड़ा।