इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन आज, सीएम के साथ बाबा रामदेव भी करेंगे संबोधित

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन आज, सीएम के साथ बाबा रामदेव भी करेंगे संबोधित

संजय गुप्ता/ योगेश राठौर, INDORE. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का अंतिम दिन गुरूवार सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है। सुबह 11 से सवा एक बजे तक विविध मुद्दों पर अलग-अलग सत्र होंगे, फिर दोपहर दो से तीन बजे तक मप्र स्टार्टअप इकोसिस्टम पर कार्यक्रम होने के बाद दोपहर तीन से चार बजे तक समापन समारोह होगा। इस समारोह में बाबा रामदेव भी रहेंगे। इनके साथ ही अलग-अलग प्रतिनिधि भी संबोधित करेंगे और आखिरी में सीएम शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन होगा। समापन के बाद मुख्यमंत्री की प्रेस कांफ्रेंस संभावित है, जिसमें वह समिट की उपलब्धियों को लेकर जानकारी देंगे।





इस तरह रहेगा दिन भर का कार्यक्रम





सुबह 11 से 12 बजे तक इन विषयों पर सत्र





फास्टरिंग एक्सपोर्ट फ्राम एमपी, सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग, एसेस मप्र कम्पलीट बिजनेस सॉल्यूशन, इंटनरेशनल बिजनेस ऑर्पुच्यूनिटी और इंडिया, इजराइयल, यूएसए एंड यूएई चर्चा





दोपहर 12.25 से 1.15 बजे तक





इन विषयों पर सत्र- एमपी कांट्रीब्यूशन टू इंडिया फाइव ट्रिलियन इकॉनामी, एयरोस्पेस एंड डिफेंस, बूस्टंग मैनुफैक्चरिंग इन इंडिया एंड रोल आफ एमपी, एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट





दोपहर 2 से 3 बजे तक लंच





दोपहर दो से तीन बजे- मप्र स्टार्टअप इकोसिस्टम पर कार्यक्रम





दोपहर 3 से 4 बजे समापन समारोह





कार्यक्रम में स्वागत भाषण मुखअय सचिव देंगे फि को काउंसिल जनरल आफ कनाडा की डाइड्रा कैली, यूएसए के काउंसिल जनरल माइक हैंकी, थिंक गैस के चेयरमैन अमित्व सेनगुप्ता, वोल्वो ग्रुप इंडिया के एमडी कमल बाली, बाबा रामदेव, सीएम द्वारा संबोधित किया जाएगा और अंत में प्रमुख सचिव धन्यवाद देंगे। 





ये खबर भी पढ़िए...











समिट के अंतिम दिन सीएम की मुलाकात इनसे





मुख्यमंत्री चौहान से 12 जनवरी को एपेरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमेन नरेन गोयंका, बोत्सवाना दक्षिण अफ्रीका के चौपीस इंटरप्राईजेस के रामचंद्रन ओटापथ्थू, आर जी फूड्स केरल के विष्णु आर.जी, वंडर ला हॉलीडेज लिमिटेड कर्नाटक के के. उल्लास कामथ, यश टेक्नोलॉजी के कीर्ति बहेती, प्रखर साफ्टवेयर दिल्ली के जॉर्ज कुरूविला, नाहर स्पीनिंग मिल के दिनेश ओसवाल, आईकिया इंडिया प्रायवेट लिमिटेड के मोहित बंसल, आर सिस्टम इंटरनेशनल के प्रतिनिधि, हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के डॉ. विवेक गुप्ता, टीवीएस मोटर्स के प्रतिनिधि, टाटा समूह के प्रतिनिधि और अमूल ग्रुप के प्रतिनिधि भी मिले। नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कार्य के लिए रालसन समूह से मुलाकात कर निवेश प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। 





मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी कार्यक्रम स्थल में हैं। उनकी विभिन्न उद्योगपतियों और अन्य देशों के राजदूतों से वन टू1 मीटिंग का दौर जारी है। व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद और मध्यप्रदेश सरकार के बीच एमओयू हस्ताक्षरित भी हुआ है।



MP News एमपी न्यूज इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट Global Investors Summit in Indore conclusion of Global Investors Summit Baba Ramdev will address with CM ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन सीएम के साथ बाबा रामदेव करेंगे संबोधित