संजय गुप्ता, INDORE. विवादों के बीच इंदौर गुरुसिंघ सभा के चुनाव को एक माह आगे बढ़ाते हुए अब तारीख 13 अगस्त तय की गई है। इसके साथ ही सदस्यता का नया फार्म जारी कर दिया है। यह फार्म केवल गुरुसिंघ सभा चुनाव के लिए है और खालसा एजुकेशन सोसायटी के चुनाव नहीं होंगे। हालांकि, अकाल तख्त के आए पत्र में यह जरूर कहा गया है, कि अगली बार से दोनों के चुनाव साथ ही होंगे। वहीं, इन चुनाव को लेकर मीडिया से किसी भी तरह की चर्चा करने पर रोक लगा दी गई है, हालांकि रियायत दी है कि अकाल तख्त को बताकर कोई न्यूज जारी की जा सकती है।
अकाल तख्त सदस्य परमपाल सिंह ने यह दिया पत्र-
- अकाल तख्त सदस्य परमपाल सिंह द्वारा गुरुसिंघ सभा को भेजे गए पत्र में यह निर्दश दिए गए है-
ये भी पढ़ें...
शताब्दी ट्रेन में सफर के दौरान भड़की उमा, ट्वीट कर रेल विभाग को शिकायत की, महिला टीटीई सस्पेंड
पैनल अभी तय नहीं, रिंकू, मोनू और बॉबी तीन है दावेदार
गुरुसिंघ सभा चुनाव को लेकर अभी कौन किस तरह पैनल बनाकर लड़ेगा इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। सभा के वर्तमान प्रधान रिंकू भाटिया की पैनल तो उतरेगी और इसमें सचिव जसवीर गांधी भी अहम भूमिका में होंगे, इधर मप्र-छग गुरुसिंघ समिति के अध्यक्ष मोनू भाटिया भी तैयारी में जुटे हैं। लेकिन बॉबी छाबड़ा की भूमिका क्या रहेगी अभी उन्होंने पत्ते नहीं खोले हैं। इंदौर में अकाल तख्त सदस्य के साथ 25 अप्रैल को हुई बैठक में उन्होंने सभा पर जमकर आरोप लगाकर कहा था, कि खालसा सोसायटी को परेशान करने और बदनाम करने के लिए सभा के पदाधिकारी ही जिम्मेदार है, साथ ही खालसा के चुनाव कराने पर असहमति जताई थी।