इंदौर गुरुसिंघ सभा के चुनाव 13 अगस्त को, सदस्यता का नया फार्म जारी हुआ, खालसा कॉलेज के चुनाव अभी साथ में नहीं होंगे

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
 इंदौर गुरुसिंघ सभा के चुनाव 13 अगस्त को, सदस्यता का नया फार्म जारी हुआ, खालसा कॉलेज के चुनाव अभी साथ में नहीं होंगे

संजय गुप्ता, INDORE. विवादों के बीच इंदौर गुरुसिंघ सभा के चुनाव को एक माह आगे बढ़ाते हुए अब तारीख 13 अगस्त तय की गई है। इसके साथ ही सदस्यता का नया फार्म जारी कर दिया है। यह फार्म केवल गुरुसिंघ सभा चुनाव के लिए है और खालसा एजुकेशन सोसायटी के चुनाव नहीं होंगे। हालांकि, अकाल तख्त के आए पत्र में यह जरूर कहा गया है, कि अगली बार से दोनों के चुनाव साथ ही होंगे। वहीं, इन चुनाव को लेकर मीडिया से किसी भी तरह की चर्चा करने पर रोक लगा दी गई है, हालांकि रियायत दी है कि अकाल तख्त को बताकर कोई न्यूज जारी की जा सकती है।  



अकाल तख्त सदस्य परमपाल सिंह ने यह दिया पत्र-




  • अकाल तख्त सदस्य परमपाल सिंह द्वारा गुरुसिंघ सभा को भेजे गए पत्र में यह निर्दश दिए गए है-


  • 25 अप्रैल को गुरुद्वारा साहिब में बैठक हुई और इसमें सभी ने मिलकर फैसला लिया

  • गुरुद्वारा साहिब के चयन के लिए पूर्व में जारी सभी पत्र निरस्त किए जाते हैं और तख्त साहिब द्वारा नियुक्त कमेटी द्वारा नया फार्म जारी किया जाएगा।

  • वर्तमान प्रबंध समिति को निर्देश है कि जब तक चुनाव नहीं हो जाते हैं, तब तक गुरुद्वारा सिंह सभा इंदौर और उसके अंतर्गत आने वाले सभी गुरुघरों या संस्थाओं से संबंधित कोई भी फैसला चुनाव समिति के संज्ञान में लाए बिना नहीं लिया जाएगा।

  • सभी की सहमति से निर्वाचन कि तिथि एक माह बढ़ाकर 13 अगस्त की जाती है।

  • 13 अगस्त तक किसी भी प्रकार के मीडिया संस्थान को चुनाव से संबंधित समाचार देना या चुनाव को प्रभावित करन वाली खबर देना प्रतिबंधित होगा।

  • निर्वाचन हेतु सदस्यता प्रपत्रों का सत्यापन नामित समिति द्वारा होगा, किसी भी आपत्ति होने पर सात दिन में निराकरण होगा।

  • जूम एप के द्वारा हर सप्ताह बैठक होगी।

  • चुनाव संबंधी सभी फैसले का अधिकार श्रीअकाल तख्त साहिब द्वारा नियुक्त समिति से पास होगा।

  • बैठक के दौरान खालसा कॉलेज इंदौर के प्रबंधन ने कॉलेज चुनाव को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट किया है, यह घोषणा की गई है कि अगला चुनाव संयुक्त तौर पर होगा। 



  • ये भी पढ़ें...



    शताब्दी ट्रेन में सफर के दौरान भड़की उमा, ट्वीट कर रेल विभाग को शिकायत की, महिला टीटीई सस्पेंड



    पैनल अभी तय नहीं, रिंकू, मोनू और बॉबी तीन है दावेदार



    गुरुसिंघ सभा चुनाव को लेकर अभी कौन किस तरह पैनल बनाकर लड़ेगा इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। सभा के वर्तमान प्रधान रिंकू भाटिया की पैनल तो उतरेगी और इसमें सचिव जसवीर गांधी भी अहम भूमिका में होंगे, इधर मप्र-छग गुरुसिंघ समिति के अध्यक्ष मोनू भाटिया भी तैयारी में जुटे हैं। लेकिन बॉबी छाबड़ा की भूमिका क्या रहेगी अभी उन्होंने पत्ते नहीं खोले हैं। इंदौर में अकाल तख्त सदस्य के साथ 25 अप्रैल को हुई बैठक में उन्होंने सभा पर जमकर आरोप लगाकर कहा था, कि खालसा सोसायटी को परेशान करने और बदनाम करने के लिए सभा के पदाधिकारी ही जिम्मेदार है, साथ ही खालसा के चुनाव कराने पर असहमति जताई थी।

     


    MP News एमपी न्यूज Indore News इंदौर न्यूज Gurusingh Sabha Election 2023 Gurusingh Sabha New Members Gurusingh Election 13 August गुरुसिंह सभा चुनाव 2023 गुरुसिंह सभा नए मैंबर्स गुरुसिंह चुनाव 13 अगस्त