इंदौर में चोरी के आरोपी को न मारने के लिए हैड कांस्टेबल ने मांगी थी दस हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
इंदौर में चोरी के आरोपी को न मारने के लिए हैड कांस्टेबल ने मांगी थी दस हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा

संजय गुप्ता, INDORE. चोरी के आरोपी को थाने में मारेंगे-पीटेंगे नहीं और जल्द डायरी कोर्ट में पेश कर देंगे, सिर्फ इसी बात के लिए सांवेर थाना के हैड कांस्टेबल ने फरियादी से दस हजार की रिश्वत मांग ली। लोकायुक्त के पास शिकायत पहुंची तो टीम बनाई गई और जब फरियादी रिश्वत की पहली किश्त पांच हजार रुपए देने पहुंचा तो लोकायुक्त ने आरोपी हैड कांस्टेबल जयंत सिंह यादव को रंगे हाथ पकड़ लिया। 



यह है मामला



जांच दल के इंस्पैक्टर सुनील उइके ने बताया कि मनोज चौहान को सांवेर पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ा था। उसके पुत्र मुकेश चौहान ने पुलिस से कहा कि उन्हें थाने में मारा-पीटा नहीं जाए और डायरी जल्द पेश कर दी जाए, जिससे कोर्ट में जमानत आवेदन लगा सकें। इस काम के लिए हैड कांस्टेबल यादव ने दस हजार की मांग की। मुकेश ने पूरी आडियो लोकायुक्त पुलिस को दे दी और शिकायत की। इसके बाद टीम बनाकर दबिश दी गई, जिसमें आरोपी पकड़ा गया। 



यह खबर भी पढ़ें






साल की शुरूआत पुलिस पर कार्रवाई से



लोकायुक्त इंदौर की नए साल में पहली कार्रवाई पुलिस पर होने से हड़कंप मच गया है। बीते साल भी पुलिस वालों पर काफी कार्रवाई थी, एक मामले में तो पुलिस वाले रिश्वत लेकर बाइक से ही भाग गए थे। सांवेर थाने के हैड कांस्टेबल पर लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।


MP News एमपी न्यूज Lokayukta action in Indore demanded money for not killing the thief bribe of 10 thousand head constable इंदौर में लोकायुक्त कार्रवाई चोर को न मारने मांगे रुपए हैड कांस्टेबल 10 हजार की रिश्वत