इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल समिट के लिए होटल एसोसिएशन ने 30 फीसदी कम किए दाम

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल समिट के लिए होटल एसोसिएशन ने 30 फीसदी कम किए दाम

योगेश राठौर, INDORE. प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर इंदौर होटल एसोसिएशन ने बड़ी पहल की है। एसोसिएशन ने अधिकारियों से बात करने के बाद पहले से तय किए गए दामों में 30 फीसदी की कमी कर दी है। मध्यप्रदेश होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हमने नए दाम की सूची अधिकारियों को दे दी है। इसमें अब दाम पहले से काफी कम हो गए हैं। पहले जो न्यूनतम दाम 5 हजार से अधिकतम 22 हजार 500 रुपए प्रतिदिन तक थे जो अब घटाकर 3 हजार 150 रुपए से लेकर 16 हजार 200 रुपए प्रतिदिन तक हो गए हैं।





इस तरह हुए दाम कम





फाइव स्टार डीलक्स होटल - पहले यहां पर डीलक्स रूम का 15 हजार, प्रीमियम का 17 हजार 500 और स्यूट का 22 हजार 500 रुपए प्रति दिन था, जो अब घटकर क्रमश: 10 हजार 800, 13 हजार और 16 हजार 200 रुपए कर दिए गए हैं।





फाइव स्टार होटल - पहले यहां पर डीलक्स का 15 हजार, प्रीमियम का 17 हजार 500 और स्यूट का 22 हजार 500 था जो अब घटकर क्रमश: 8 हजार 650 रुपए, 10 हजार 800 और 11 हजार 900 रुपए हो गया है।





फोर स्टार होटल - यहां डीलक्स का पहले 10 हजार, प्रीमियम का 11 हजार 500 और स्यूट का 15 हजार था जो अब 5 हजार 250, 7 हजार 350 और 8 हजार 400 रुपए प्रतिदिन होगा।





थ्री स्टार होटल - यहां पहले डीलक्स रूम का 5 हजार, प्रीमियम का 6 हजार 500 और स्यूट का 9 हजार रुपए था जो अब घटकर क्रमश: 3 हजार 150, प्रीमियम का 4 हजार 700 और स्यूट का 5 हजार 250 रुपए होगा।





37 होटलों के 4 हजार कमरे बुक





होटलों में 6 जनवरी से 14 जनवरी तक के लिए 37 होटलों के 4 हजार कमरे रिजर्व कर लिए गए हैं इसमें बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं होटल एसोसिएशन ने मांग की है कि बाकी बचे होटलों में रूम को रिलीज कर दिया जाए, ताकि शादियों और अन्य आयोजन को देखते हुए बाकी कमरे बुक करना शुरू कर दिए जाएं।



Indore News इंदौर की खबरें cheap stay in indore hotels Indore Hotel Associations decision Pravasi Bharatiya Divas and Global Summit इंदौर के होटलों में रुकना हुआ सस्ता इंदौर होटल एसोसिएशन का फैसला प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल समिट