संजय गुप्ता, INDORE. मप्र में एक बार मौजूदा सरकार के खिलाफ और अपनी मांगों को लेकर भोपाल में जोरदार प्रदर्शन कर चुकी करणी सेना ने फिर सीएम से अपनी मांग दोहराई है। करणी सेना के देवास नाका चौराहे पर हुए आयोजन के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह गौतम ने कहा कि जब सरकार सभी समाज के कल्याण बोर्ड का गठन कर रही है तो फिर क्षत्रिय समाज के कल्याण बोर्ड को लेकर क्यों देरी हो रही है। हमारी मांग है कि जल्द यह बोर्ड गठित किया जाए।
हम बीजेपी के कोर वोट बैंक है, हमें और क्लोज करें सरकार
गौतम ने मंच से कहा कि-चौराहे पर पृथ्वीराज सिंह चौहान की प्रतिमा निर्माण होना है, चौराहे के नाम की घोषणा तो हमारे आंदोलन के बाद पहले ही हो गई थी। लेकिन, जिस तरह से अभी प्रदेश में वातावरण बना हुआ है और सरकार जिस तरह से सभी समाज के कल्याण बोर्ड का गठन कर रही है, सेन समाज हो, कुशवाह समाज हो, जाट समाज हो, लेकिन इसमें क्षत्रिय समाज क्यों अधूरा है। यह समाज देश सेवा के लिए सिर कटाने वाला समाज है, सबसे ज्यादा परमवीर चक्र लाने वाला भी यही समाज है। बीजेपी के लिए हम हमेशा कोर वोट बैंक रहे हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि यह तो अपने हैं इन्हें पूछने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह सोचना चाहिए कि अपने वालों को और किस तरह से ज्यादा क्लोज लेकर आए। हमारी मांग है कि सीएम इस पर ध्यान दें और हमारे प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय दें।
ये भी पढ़ें...
कार्यक्रम में विधायक मेंदोला, और चावड़ा भी पहुंचे
देवास नाका चौराहा पर आयोजित सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान जी की 857 जयंती कार्यक्रम में आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा के साथ क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला भी पहुंचे थे। यहां चौराहे पर मूर्ति लगाने की भी बात हुई। समाज के वरिष्ठ ठाकुर जगदीश सिंह, मोहन सिंह और पृथ्वीराज चौहान निर्माण समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के साथ करणी सेना भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह गौतम भी थे। सभी ने क्षत्रिय कल्याण बोर्ड की मांग समर्थन किया।