इंदौर में लाइव कंसर्ट में रानी अहिल्या की फोटो लेकर नाचे लोग, बीजेपी नगराध्यक्ष बोले- कांग्रेस माफी मांगे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में लाइव कंसर्ट में रानी अहिल्या की फोटो लेकर नाचे लोग, बीजेपी नगराध्यक्ष बोले- कांग्रेस माफी मांगे

संजय गुप्ता, INDORE.  कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रविवार रात (27 नवंबर) को चिमनबाग मैदान पर देश के मशहूर रैपर डिवाइन ने म्यूजिक कंसर्ट किया। इस दौरान हजारों की भीड़ थी। इसमें लोग मां अहिल्या की बड़ी फोटो लहराई। इसके साथ ही वह अपने साथी दोस्तों के साथ गाने पर झूमते भी दिख रहे हैं। इसे लेकर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है। 



बीजेपी नगराध्यक्ष ने जताई आपत्ति 



बीजेपी नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे का कहना है कि मां अहिल्या सभी के लिए स्मरणीय है। लेकिन ऐसी पुण्यात्मा देवी के फोटो को लेकर रैप म्यूजिक की धुन पर नाचना उनका घोर अपमान है। मां अहिल्या परम शिव भक्त थी। अगर कोई नृत्य ही करना था तो शास्त्रीय संगीत या शिव भजन पर नाचना था। लेकिन ऐसे डिस्को थेक की तरह उनका फोटो लेकर नाचना -कूदना बेहद अपमानजनक है।



ये खबर भी पढ़ें...








कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए- BJP 



मां अहिल्या की नगरी में आकर उनका अपमान करके जाना अत्यंत शर्मनाक है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को सभी से माफी मांगनी चाहिए। बार-बार इस तरह भारत के महापुरुषों को अपमानित करना निंदनीय कृत्य है। इसके पहले भी बीजेपी राहुल गांधी द्वारा मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यापर्ण नहीं करने को लेकर निंदा कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि राजबाड़ा पर मंच पर ही रखी गई मां अहिल्या की फोटो पर राहुल गांधी ने माला चढ़ाई थी।

 


MP News एमपी न्यूज Indore  Live concert live concert devi Ahilya insult people danced with devi Ahilya photo BJP targeted Congress इंदौर में लाइव कंसर्ट लाइव कंसर्ट  मां अहिल्या का अपमान लाइव कंसर्ट में मां अहिल्या की फोटो लेकर नाचे लोग बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना