संजय गुप्ता, INDORE. 8 से 10 जनवरी तक होने जा रहे प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जा रही हैं, विदेशों से अतिथियों के आने के चलते कोविड को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है। 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंच को होस्ट करने जा रहे हैं तो वहीं 10 जनवरी को मेहमानों के साथ राष्ट्रपति दौप्रदी मुर्मू का लंच है। इसमें करीब 100 विशेष मेहमान शामिल होंगे। तय किय गया है कि राष्ट्रपति और पीएम के साथ वही लंच करेंगे जिनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव होगी। इसके लिए सभी की सैपंलिंग कराने और जल्द रिपोर्ट लेने का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज को सौंपा गया है। विदेश विभाग इस पर नजर रखे हुए हैं और वहीं से इनकी सैपंलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
मेडिकल कॉलेज की लैब के साथ निजी लैब को भी रख रहे तैयार
कोविड की रिपोर्ट जल्द मिल सके इसके लिए मेडिकल कॉलेज की लैब को तैयार किया जा रहा है। यह लैब डेढ़ से दो हजार सैंपल की जांच एक दिन में करके दे सकती है। आयोजन में करीब तीन हजार विदेशी मेहमानों के आने की उम्मीद है, वहीं एक हजार डेलीगेट्स रहेंगे। ऐसे में सैपंल साइज बढ़ने पर निजी लैब को भी तैयार रखा जा रहा है, ताकि जरूरत होने पर जल्द सैंपल लेकर जांच रिपोर्ट कुछ घंटों में मिल सके।
ये खबर भी पढ़िए...
होटलों में रहेगी सैंपल कलेक्शन टीम
इसके साथ ही विभाग की अलग-अलग सैंपल कलेक्शन टीम को सभी प्रमुख होटलों में भी रखा जाएगा, जिससे जिसे भी कोविड जैसे लक्षण लगें तो वो अपना सैंपल टीम को दे सके। टीम तत्काल ये सैंपल जांच के लिए भेजेगी और कुछ घंटों में ही रिपोर्ट दे दी जाएगी। वहीं आयोजन स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी, जिसे बुखार हो उन्हें अंदर नहीं आने दिया जाएगा।
अधिकारी पहनेंगे जोधपुर सूट, महिला अधिकारी साड़ियों में होंगी
प्रोटोकॉल में रहने वाले सभी अधिकारियों को कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जोधपुरी सूट पहनने के निर्देश दिए हैं। सभी को कह दिया गया है कि वे जल्द से जल्द व्यवस्था कर लें, खासकर 9 और 10 जनवरी के लिए यह जरूरी होगा। वहीं महिला अधिकारियों के लिए साड़ी पहनना तय हुआ है, हालांकि इसमें कोई कलर कोड नहीं रखा गया है, नोडल महिला अधिकारी तन्वी हुड्डा को कहा गया है वे आपस में तय कर ड्रेस को लेकर फैसला कर सकते हैं, जिसमें साडी पहनने का फैसला लिया गया।
2 देशों के राष्ट्रपति रहेंगे विशेष मेहमान
प्रवासी भारतीय दिवस आयोजन में विशेष अतिथि सूरीनाम के प्रेसीडेंट चंद्रिकाप्रसाद संतोषी रहेंगे और मुख्य अतिथि गुयाना के प्रेसीडेंट मोहम्मद इरफान अली होंगे। इसके साथ ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर, सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यापल मंगूभाई पटेल के साथ की कई केंद्रीय और प्रदेश मंत्री आयोजन में शिरकत करेंगे।
8 जनवरी के लिए ये रहेगा मैन्यू
- मेन कोर्स में दाल फ्राई, पनीर चटपटा, मेथी मटर मलाई मिक्स वेज कोल्हापुरी, आलू-प्याज की सब्जी के साथ फ्रेश में भिंडी, मटर, आलू, मेथी, फली रहेगी।
9 जनवरी को पीएम मोदी के विशेष लंच में ये रहेगा मैन्यू-
- बेवरेज में वाटर मेलन पेशन, मिंट मोजिटो, ग्रीन एप्पल ब्लास्टर रहेगा।