इंदौर में राष्ट्रपति और पीएम के साथ लंच वही लोग करेंगे, जिनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव होगी, प्रोटोकॉल में तैनात अफसर जोधपुरी सूट में

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
इंदौर में राष्ट्रपति और पीएम के साथ लंच वही लोग करेंगे, जिनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव होगी, प्रोटोकॉल में तैनात अफसर जोधपुरी सूट में

संजय गुप्ता, INDORE. 8 से 10 जनवरी तक होने जा रहे प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जा रही हैं, विदेशों से अतिथियों के आने के चलते कोविड को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है। 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंच को होस्ट करने जा रहे हैं तो वहीं 10 जनवरी को मेहमानों के साथ राष्ट्रपति दौप्रदी मुर्मू का लंच है। इसमें करीब 100 विशेष मेहमान शामिल होंगे। तय किय गया है कि राष्ट्रपति और पीएम के साथ वही लंच करेंगे जिनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव होगी। इसके लिए सभी की सैपंलिंग कराने और जल्द रिपोर्ट लेने का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज को सौंपा गया है। विदेश विभाग इस पर नजर रखे हुए हैं और वहीं से इनकी सैपंलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। 





मेडिकल कॉलेज की लैब के साथ निजी लैब को भी रख रहे तैयार





कोविड की रिपोर्ट जल्द मिल सके इसके लिए मेडिकल कॉलेज की लैब को तैयार किया जा रहा है। यह लैब डेढ़ से दो हजार सैंपल की जांच एक दिन में करके दे सकती है। आयोजन में करीब तीन हजार विदेशी मेहमानों के आने की उम्मीद है, वहीं एक हजार डेलीगेट्स रहेंगे। ऐसे में सैपंल साइज बढ़ने पर निजी लैब को भी तैयार रखा जा रहा है, ताकि जरूरत होने पर जल्द सैंपल लेकर जांच रिपोर्ट कुछ घंटों में मिल सके।





ये खबर भी पढ़िए...





इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस और समिट को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी, सुपर कॉरिडोर से बायपास का लेफ्ट रोड 7 से 12 जनवरी तक रहेगा बंद





होटलों में रहेगी सैंपल कलेक्शन टीम





इसके साथ ही विभाग की अलग-अलग सैंपल कलेक्शन टीम को सभी प्रमुख होटलों में भी रखा जाएगा, जिससे जिसे भी कोविड जैसे लक्षण लगें तो वो अपना सैंपल टीम को दे सके। टीम तत्काल ये सैंपल जांच के लिए भेजेगी और कुछ घंटों में ही रिपोर्ट दे दी जाएगी। वहीं आयोजन स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी, जिसे बुखार हो उन्हें अंदर नहीं आने दिया जाएगा। 





अधिकारी पहनेंगे जोधपुर सूट, महिला अधिकारी साड़ियों में होंगी





प्रोटोकॉल में रहने वाले सभी अधिकारियों को कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जोधपुरी सूट पहनने के निर्देश दिए हैं। सभी को कह दिया गया है कि वे जल्द से जल्द व्यवस्था कर लें, खासकर 9 और 10 जनवरी के लिए यह जरूरी होगा। वहीं महिला अधिकारियों के लिए साड़ी पहनना तय हुआ है, हालांकि इसमें कोई कलर कोड नहीं रखा गया है, नोडल महिला अधिकारी तन्वी हुड्‌डा को कहा गया है वे  आपस में तय कर ड्रेस को लेकर फैसला कर सकते हैं, जिसमें साडी पहनने का फैसला लिया गया। 





2 देशों के राष्ट्रपति रहेंगे विशेष मेहमान





प्रवासी भारतीय दिवस आयोजन में विशेष अतिथि सूरीनाम के प्रेसीडेंट चंद्रिकाप्रसाद संतोषी रहेंगे और मुख्य अतिथि गुयाना के प्रेसीडेंट मोहम्मद इरफान अली होंगे। इसके साथ ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर, सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यापल मंगूभाई पटेल के साथ की कई केंद्रीय और प्रदेश मंत्री आयोजन में शिरकत करेंगे। 





8 जनवरी के लिए ये रहेगा मैन्यू







  • मेन कोर्स में दाल फ्राई, पनीर चटपटा, मेथी मटर मलाई मिक्स वेज कोल्हापुरी, आलू-प्याज की सब्जी के साथ फ्रेश में भिंडी, मटर, आलू, मेथी, फली रहेगी। 



  • राइस में शुद्ध घी में जीरा राइस, बटर खिचड़ी रहेगी। 


  • रोटी में तवा रोटी, तंदूरी रोटी, मिस्सी रोटी, नान, लच्छा पराठा रहेगा। 


  • पापड़ में खिचिया पापड़, मूंग पापड़, चना पापड़ रहेगा। 


  • डेजर्ट में इंदौरी जलेबी, दूध कड़ाव, गाजर का हलवा, बड़ी गुलाब जामुन, बादाम और खसखस हलवा रहेगा।


  • आइसक्रीम में श्रीखण्ड, मैंगो, पिस्ता,केसर, रोस्टेड बादाम रहेगी।


  • आखरी में कॉफी, पान और माउथ फ्रेशनर्स रहेगा।






  • 9 जनवरी को पीएम मोदी के विशेष लंच में ये रहेगा मैन्यू-







    • बेवरेज में वाटर मेलन पेशन, मिंट मोजिटो, ग्रीन एप्पल ब्लास्टर रहेगा।



  • सूप में काले चने का शोरबा, बर्न्ट गार्लिक सूप रहेगा।


  • स्टार्टर्स में मलाई पनीर, सेफ्रोन पनीर, ब्रोकली, हनी चिली, बेबी कॉर्न, कॉर्नची नजेट्स, दही के शोले रहेगा।


  • खास में ग्वालियर स्पेशल में बेड़ई पूड़ी और आलू की सब्जी, वहादुरा के बूंदी लड्डू, गजक वैटायटीज परोसा जाएगा।


  • शिवपुरी स्पेशल में मीठे मावे की गुजिया, मावे की चिक्की,कड़क सेंव रहेगी।


  • सतना स्पेशल में चाटोली पाक रहेगा।


  • मालवा स्पेशल में ज्वार की रोटी, बाजरा की रोटी, मक्का की रोटी, मूली भाजी, अफीम भाजी, सरसों, मेथी की भाजी, प्याज का बेसन रहेगा।


  • इटालियन डिश में लाइव पास्ता वैटायटी, बेक्ड वेज और गार्लिक ब्रेड रहेगी।


  • मैन कोर्स में दाल तड़का, पनीर लबदार, कॉर्न चीज कोफ्ता, रेशमी पालक, कश्मीरी दम आलू रहेगा। साथ ही भिंडी-प्याज, मटर, बीन्स, आलू मसाला चिप्स रहेगी।


  • राइस में वेज पुलाव और दही खिचड़ी रहेगी।


  • रोटी में तवा रोटी, तंदूरी रोटी, मिस्सी रोटी, नान, लच्छा पराठा रहेगा।


  • स्वीट्स में बेक्ड पाइनेपल बूंदी, मलाई खसखस का हलवा, पनीर जलेबी, कोकोनट मलाई रबड़ी रहेगी।


  • आखरी में टोस्टेड पापड़, खिचिया. सलाद वैरायटी, स्टफ कुल्फी स्टेशन, कॉफी, पान, माउथ फ्रेशनर्स रहेगा।



     




  • इंदौर में पीएम मोदी राष्ट्रपति मुर्मू Pravasi Bhartiya Sammelan Indore Pravasi Sammelan 8 to 10 January इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन President 2 countries Pravasi Sammelan PM Modi President Murmu Indore 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी सम्मेलन प्रवासी सम्मेलन में 2 देशों के राष्ट्रपति