इंदौर में युवक ने झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए; जब शादी की बात की तो धमकाया- ज्यादा बोली तो 35 टुकड़े कर दूंगा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में युवक ने झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए; जब शादी की बात की तो धमकाया- ज्यादा बोली तो 35 टुकड़े कर दूंगा

योगेश राठौर, INDORE. दिल्ली के श्रृद्धा कांड के बाद अब लड़के युवतियों को उस कांड के नाम से डराने, धमकाने भी लगे हैं। ताजा मामला इंदौर के बाणगंगा एरिया का आया है, जहां एक युवक पर केस दर्ज किया गया है।पीड़िता ने बताया कि युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और जब शादी की बात की तो धमकाया कि- शादी तो नहीं करूंगा, ज्यादा बोली तो 35 टुकड़े कर दूंगा। 





यह है मामला



बाणगंगा थाने में शिवकंठ नगर इंदौर के निवासी शुभम पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़िता 22 साल की युवती है। उसके कालिंदी गोल्ड स्थित घर में आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया और धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि पहले आरोपी ने दोस्ती की और फिर संबंध बनाए। शारीरिक सबंध बनाने के लिए उसने शादी का झांसा दिया। आखरी बार पांच जनवरी को संबंध बनाए और जब शादी की बात की तो 35 टुकड़े करने की धमकी दी। 



ये खबर भी पढ़िए...






यह है श्रृद्धा कांड



दिल्ली पुलिस ने आफताब पूनावाला (28) पर अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा की हत्या करने और उसके शव के 35 टुकड़े करने के आरोपी में गिरफ्तार किया है। उसने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली में महरौली के अपने घर में करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा और फिर कई रातों तक उसे शहर के विभिन्न स्थानों पर फेंकता रहा। पुलिस को अब यह टुकड़े कई जगह से मिल रहे है और उनकी पहचान भी हो रही है कि यह श्रृद्धा के ही है।


MP News इंदौर में  श्रृद्धा कांड जैसा केस Rape in Madhya Pradesh इंदौर में शादी का झांसा देकर रेप case like Shriddha incident in Indore Rape on the pretext of marriage in Indore एमपी न्यूज मध्यप्रदेश में रेप