/sootr/media/post_banners/c9da2a105170d031e94792d6d5564670df9a9f14c8aa5cf78b915539943203b5.jpeg)
संजय गुप्ता, INDORE. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी को इंदौर में होने वाले वनडे मैच को लेकर मप्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के रिकॉर्ड जो द सूत्र के पास मौजूद है, उससे खुलासा होता है कि सभी सस्ते टिकट पांच मिनट से भी कम समय में बुक हो गए थे। इनसाइडर और पेटीएम साइड से हुई टिकट बुकिंग के रिकॉर्ड के अनुसार 12 जनवरी की सुबह 6 बजे जैसे ही बुकिंग शुरु हुई, वैसे ही एक मिनट से कम समय में 3118 टिकट बुक हो गए, इनकी बुकिंग में एक मिनट का भी समय नहीं लगा। वहीं अगले एक मिनट में फिर 1600 टिकटों की बिक्री हो गई। सभी सस्ते कैटेगरी के टिकट सुबह 6 बजकर 15 मिनट तक जिनकी संख्या छह हजार से ज्यादा थी, वह बिक चुके थे। याचिकाकर्ता और कांग्रेस नेता राकेश यादव द्वारा टिकट बिक्री की हेराफेरी पर लगी याचिका पर 18 जनवरी को हाईकोर्ट की इंदौर बैंच में सुनवाई होना है, बीती सुनवाई में हाईकोर्ट ने एमपीसीए से पूरी टिकट बिक्री का रिकॉर्ड मांगा था।
इस तरह समय के साथ खत्म हुए टिकट
- सुबह 6 से 6.01 बजे तक- 3118 टिकट
बड़ा सवाल- आखिरी 1 मिनट में कैसे हो गई पूरी प्रक्रिया?
आईटी के जानकारों के अनुसार सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर सुबह 6 से 6.01 बजे के बीच में हजारों टिकट की बुकिंग कैसे बताई जा रही है। जबकि बुकिंग प्रक्रिया, बैंकिंग ट्रांजकेशन, ओटीपी जेनरेट इन सभी प्रक्रिया करते हुए डेढ़ से दो मिनट का समय लग ही जाता है। एमपीसीए के आंकड़ों के अनुसार दो मिनट में तो 3718 टिकट बुक हो गए।
इसके बाद महंगे टिकट ही देर तक बिके
एमपीसीए के रिकॉर्ड के अनुसार संस्था ने 12562 टिकट ऑनलाइन बिक्री के लिए रखे थे। सुबह 6.05 बजे से 6.10 तक अगले पांच मिनट में केवल 528 टिकट बुक हुए। इसके बाद अगले दस मिनट में 6.20 बजे तक 2160 टिकट, फिर अगले दस मिनट में 1508 टिकट, फिर 6.31 से 6.40 बजे तक 923 टिकट, 6.41 से 6.50 बजे तक 816 टिकट और 6.51 से सुबह सात बजे तक 367 टिकट बुक हुए और इस तरह 12652 टिकट ऑनलाइन बुक हुए। वहीं बाद में दोपहर और रात तक साउथ पैवेलियन के कुछ महंगी कैटेगरी के टिकट ऑनलाइन बिकते रहे।
एमपीसीए ने केवल 495 टिकट बिक्री के ही रिकॉर्ड दिए
उधर एमपीसीए ने हाईकोर्ट द्वारा मांगी गई सभी टिकट बिक्री की जानकारी की बजाय केवल 495 टिकट बिक्री के ही रिकॉर्ड उपलब्ध कराए हैं। यह रिकॉर्ड भी सादे कागज पर टाइप करके सचिव संजीव राव के शपथपत्र के साथ जमा कराए गए हैं। ऐसे में फिर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या एमपीसीए सभी टिकट बिक्री के रिकॉर्ड पेश नहीं करना चाहता है।
ये खबर भी पढ़िए...
सिंधिया के पुत्र के सदस्य बनने पर भी लगी याचिका
उधर कांग्रेस नेता राकेश यादव ने टिकट की हेराफेरी के मुद्दे के साथ ही हाल ही में एमपीसीए के में सदस्य बनाए गए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमान सिंधिया सहित अन्य सदस्यों की सदस्यता को भी हाइकोर्ट में चुनौती दे दी है। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी इन सभी मामलों में औपचारिक शिकायत भेजी गई है।
सुनवाई के लिए जबलपुर से आएंगे सीनियर अधिवक्ता डिसिल्वा
वहीं जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता यादव ने इस मामले में एमपीसीए को घेरने के लिए उनके वकील अजय बागडिया के खिलाफ जबलपुर से सीनियर अधिवक्ता ब्रायन डिसिल्वा को बुलाया है। ऐसे में पूरा मामला एमपीसीए के साथ ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया को भी घेरने का लगता है। उधर इस मामले में बागडिया उलझन में आ गए हैं। कारण है कि वह कांग्रेस संगठन से जुड़े हुए हैं और इधर सिंधिया के साथ है, इसके चलते भी कांग्रेस संगठन में अब बागडिया को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us