संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के महू में 15 मार्च की रात एक आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल हो गया। परिजन का आरोप है कि दबंगों ने गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी। गुस्साए लोगों ने बड़गोंदा पुलिस चौकी पर पथराव किया। पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठीचार्ज किया। करीब 25 हवाई फायर भी किए। इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हुई, जिसके शव को लेकर पुलिस ही एमवाय अस्पताल पहुंची। घटनाक्रम में बड़गोंदा टीआई भरत सिंह ठाकुर समेत 6 पुलिसकर्मी जख्मी हुए।
जिस युवक की मौत हुई है, उसकी पहचान 18 वर्षीय आदिवासी युवक भैरूलाल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन कर रहे एक अन्य युवक संजय के पैर में भी गोली लगी है। ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है। पूरे इलाके में खासा पुलिस बल तैनात है। मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अजयदेव शर्मा को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, 5 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगाते हुए यहां रैली धरना पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त रूप से दंडाधिकारियों को तैनात किया है। इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार मृतक भैरूलाल के परिजन को 10 लाख की आर्थिक सहायता दी गई है। अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने भैरूलाल के परिजन को चैक दिया।
कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा
अब इस बीजेपी सरकार से कोई उम्मीद नहीं बची है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 16, 2023
पुलिस ने खदेड़ा तो गोफन से हमला किया
युवती की मौत के बाद परिवारवालों ने 15 मार्च शाम को डोंगरगांव चौकी के सामने युवती का शव रखकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों को पुलिस की टीम करीब एक किमी तक खदेड़ कर वापस चौकी पर आ गई थी। इसके बाद प्रदर्शन करने वालों ने पुलिस पर गोफन से हमला कर दिया। खबर है कि पुलिस ने भी सामने से फायरिंग की। फिलहाल हालात काबू में बताए जा रहे हैं। परिजन युवती का शव लेकर चले गए हैं।
दबंग की प्रताड़ना से मौत का आरोप
उधर, युवती के परिजन का कहना है कि उसकी मौत एक दबंग युवक की प्रताड़ना के कारण हुई। परिजन ने पुलिस पर मामला दबाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। युवती की बुआ ने आरोप लगाया कि उसकी भतीजी के साथ पाटीदार समाज के युवकों ने गैंगरेप कर हत्या की। पुलिस ने हमारी रिपोर्ट भी नहीं लिखी। युवती के मामा के बेटे ने आरोप लगाया कि उसकी बहन का मर्डर किया गया है। पुलिस ने उनसे सिर्फ इतना कहा कि आपकी बेटी की मौत हो गई है। पुलिस ने युवती का पोस्टमॉर्टम कराकर शव दे दिया।