कार्रवाई: इंदौर सांसद की गाड़ी का काटा चालान, आचार संहिता उल्लंघन का मामला

author-image
एडिट
New Update
कार्रवाई: इंदौर सांसद की गाड़ी का काटा चालान, आचार संहिता उल्लंघन का मामला

खंडवा. 4 अक्टूबर को इंदौर सांसद शंकर लालवानी (Indore MP Shankar Lalwani) की गाड़ी का खंडवा में चालान काटा गया है। आचार संहिता के पालन में लापरवाही बतरने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई की है। उनकी गाड़ी में हूटर और नेमप्लेट लगी थी। इसके अलावा गाड़ी नो एंट्री में भी खड़ी थी। इसके बाद आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए ट्रैफिक इंचार्ज ने 1500 रुपए का चालान काटा। कार्रवाई होने पर लालवानी भाजपा पदाधिकारी की बाइक पर बैठकर चले गए। इंदौर सांसद यहां लोकसभा उपचुनाव (By Election) को लेकर डटे हुए है।

गाड़ी में सवार होकर जाने लगे थे सांसद

इंदौर सांसद केवलराम चौराहे कार से आए हुए थे। कार चौराहे के पास खड़ी थी। कार की नंबर प्लेट पर सांसद लिखा हुआ था। इसके साथ ही सायरन के लिए कार के उपर हूटर लगे हुए थे। यह देखकर यातायात पुलिस ने पहले को कार के व्हील में लॉक लगा दिया। इसके बाद जब सांसद लालवानी कार में सवार होकर जाने लगे तो सूबेदार देवेंद्र सिंह परिहार ने उनके ड्रायवर को रोका। इसके बाद परिहार ने कार्रवाई की।

पदनाम लिखी हुई नंबर प्लेट प्रतिबंधित

परिहार के मुताबिक, उपचुनाव के कारण जिले में आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में किसी भी राजनैतिक दलों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के वाहनों पर पदनाम लिखी हुई नंबर प्लेट लगाना प्रतिबंधित है। उनकी गाड़ी के नंबर प्लेट पर सांसद लिखा हुआ था। इसके चलते चालानी कार्रवाई की गई है।

पुलिस पर भड़के सांसद

जानकारी के मुताबिक, जब सांसद बाहर आए और गाड़ी को लॉक देखा तो वह भड़क गए और पुलिस को खरी-खरी सुनाने लगे। इसकी जानकारी लगते ही वहां मीडिया वालों की भी भीड़ लग गई। जिसके बाद सांसद ने अपने कार्यकर्ता की बाइक बुलवाई और उस पर बैठकर निकल गए। हालांकि परिहार ने कहा कि उन्होंने सांसद लिखी प्लेट निकालने के लिए कहा। इस पर उन्होंने सहमति जताई।

The Sootr Khandwa Shankar Lalwani उपचुनाव indore mp लालवानी की कार का चालान शंकर लालवानी पर कार्रवाई