इंदौर नगर निगम अधिकारियों का केवल आमजन पर ही चला वसूली का जोर, टॉप बकायादारों से ना वसूली हुई और ना कुर्की

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर नगर निगम अधिकारियों का केवल आमजन पर ही चला वसूली का जोर, टॉप बकायादारों से ना वसूली हुई और ना कुर्की

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर नगर निगम ने जोर-शोर से शहर के टॉप-20 और फिर टॉप-50 बकायादारों की सूची जारी की थी जिन्होंने सालों से संपत्ति कर नहीं भरा था। इसमें शासन के मंत्री विजय शाह जैसे जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी थे, लेकिन इन सभी से वसूली पर निगम के किसी अधिकारी का जोर नहीं चला। कुछ दिन टीम जोर-शोर से कुछ परिसर में गई, कुर्की जैसे बोर्ड और नोटिस चस्पा करने की मुंह दिखाई हुई और इसके बाद मामला ठप हो गया। अपर आयुक्त राजस्व अभिषेक गेहलोत, उपायुक्त लता अग्रवाल (जो एमपीसीए के दफ्तर में मैच के एक दिन पहले छापा मारने पहुंच गई थी) और अन्य राजस्व अधिकारी इसके लिए जिम्मेदारी लिए हुए थे लेकिन बड़े लोगों पर किसी का जोर नहीं चला। टॉप-20 में से मुश्किल से 2 लोगों ने ही टैक्स भरा, बाकी ने यहां निगम को मामूली पार्ट पेमेंट कर दिया और अधिकांश ने तो ठेंगा दिखा दिया।



देखिए किस तरह रही वसूली की हालत




  • न्यू टेक्सटाइल कॉर्पोरेट पर बकाया टैक,स राशि 13 करोड़ से ज्यादा है।


  • एमजी रोड पर ट्रेजर आईलेंड मॉल पर भी 13 करोड़ से ज्यादा बाकी है, केवल 55 लाख रुपए भरे गए।

  • मुंडला नायता में जीआर प्रोजेक्ट पर 6 करोड 82 लाख बकाया है।

  • देवी अहिल्या न्यू क्लॉथ मार्केट लिमिटेड पर 4 करोड़ से ज्यादा बकाया है, इन्होंने टैक्स नहीं भरा।

  • बिचौली मर्दाना स्थित अग्रवाल पब्लिक स्कूल ने पार्ट पेमेंट 43 लाख भरा, सवा 2 करोड़ से ज्यादा बाकी है।

  • संतोष देवकान ने पार्ट पमेंट 1.15 करोड़ भरे, बाकी 1.53 करोड़ बकाया।

  • कैलाश हायर सेकेंड्ररी स्कूल ने पेमेंट पूरा नहीं भरा, एक करोड़ से ज्यादा बाकी है।

  • निपानिया इंडंस ग्लोबल एजुकेशन ने 12.55 लाख ही भरे, 1.75 करोड़ बाकी।

  • यशवंत क्लब ने 89 लाख भरे, 1.40 करोड़ बाकी।

  • ब्रिलियंट इंस्टेट्स लिमिटेड और मेसर्स चौधरी बिल्डर्स ने पूरा नहीं भरा।

  • दिल्ली पब्लिक स्कूल जागरण सोशल वेलफेयर सोसायटी ने 36 लाख भरे, एक करोड़ 59 लाख बाकी।

  • रणजीत सिंह कॉलेज ने भी पूरा नहीं फरा, फैनी कॉपरेटिव सोसायटी ने भी पूरा नहीं भरा।



  • मंत्री विजय शाह पर 34 लाख रुपए का बकाया



    वन मंत्री कुंवर विजय शाह पर भी निगम का करीब 34 लाख रुपए बकाया है। वे साल 2014 से ही टैक्स नहीं भर रहे हैं, पहले उन पर आवासीय दर से टैक्स निकाला गया था, लेकिन द सूत्र द्वारा इस प्रॉपर्टी का खुलासा करने के बाद कि यह आवासीय नहीं बल्कि व्यावसायिक है, उन्हें 19 लाख रुपए का नोटिस बदलकर 34 लाख रुपए का दिया गया। लेकिन इनके यहां किसी तरह का बोर्ड नहीं लगा और ना ही कुर्की हुई।



    वसूली नोटिस को लेकर कुछ बकायादार चले गए हैं कोर्ट



    नगर निगम के बकाया वसूली को लेकर कई बड़े बकायादार कोर्ट में गए हैं, जहां से स्टे लेकर बैठे हुए हैं। इस पर भी नगर निगम द्वारा अभी तक कोई बड़ी पहल नहीं की गई है कि वो स्टे हटाकर इनसे वसूली कर सके।



    ये खबर भी पढ़िए..



    इंदौर कलेक्टर ने तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर बने चार अधिकारियों के प्रभार में दी केवल शाखाएं, एसडीएम का कामकाज फिलहाल नहीं



    वसूली कर लें तो आम कारोबारी पर ट्रेड लाइसेंस बढ़ाने की जरूरत ही नहीं हो



    हाल ही में नगरीय प्रशासन विभाग ने ट्रेड लाइसेंस शुल्क में 10 गुना तक इजाफा करने का नोटिफिकेशन किया है। इसे लेकर विरोध के बाद और द सूत्र द्वारा प्रमुखता से खबर उठाने के बाद पहले इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नए नियम से अभी वसूली नहीं करने की बात कही फिर शासन ने नोटिफिकेशन को फिलहाल स्थगित करने का आदेश दिया। वहीं जानकारों का कहना है कि बड़े बकायादारों पर वसूली का डंडा निगम ईमानदारी से चला ले तो फिर आम कारोबारी पर इस तरह का बोझ डालने वाले नोटिफिकेशन, नियम लाने की जरूरत ही नहीं पड़े।


    Indore Municipal Corporation इंदौर नगर निगम no recovery from top defaulters Municipal Corporation tax recovery of tax from common man Minister Vijay Shah did not pay tax टॉप बकायादारों से वसूली नहीं नगर निगम का टैक्स आम आदमी से टैक्स की वसूली मंत्री विजय शाह ने नहीं दिया टैक्स