संजय गुप्ता, INDORE. देश के सबसे स्वच्छ शहर में अब जानभागीदारी से नए विकास काम की पहल हुई है। इंदौर देश का पहला नगर निगम होने जा रहा है, जो ग्रीन बांड जारी कर बाजार से 244 करोड़ रुपए की राशि जमा करेगा और इससे जलूद में सोलर प्लांट लगाएगा। इससे हर महीने होने वाले 30 करोड के खर्च को चार से पांच करोड़ रुपए कम किया जा सकेगा। यानि उसे 60 करोड़ हर साल बचेंगे, वहीं बांड के बदले में ब्याज की राशि 20 करोड के करीब होगी। यह बांड खरीदी के लिए 10 फरवरी को ओपन हो रहा है और खरीदी 14 फरवरी तक हो सकेगी, वहीं 22 फरवरी को यह बांबे स्टाक एक्सचेंज और नेशनल स्टाक एक्सचेंज पर लिस्टेड होगा। इस बांड को लेकर जानकारी देने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को मीडिया से चर्चा की और कहा कि यह बांड पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा, यानि इसमें आईपीओ की तरह रेशो बुकिंग नहीं जिसमें सभी लोगों के आवेदन आने के बाद उन्हें अनुपात में बांट दिया जाए।
बांड की खरीदी-बिक्री को लेकर सामान्य सवाल
आम व्यक्ति कितना निवेश कर सकता है- आम व्यक्ति इसमें दस हजार से लेकर दो लाख रुपए अधिकतम तक निवेश कर सकता है। हर बांड की कीमत एक हजार रुपए है और न्यूनतम दस बांड लेना अनिवार्य है।
कितना रिटर्न मिलेगा- इसमें प्रभावी प्रति साल ब्याज दर रिटर्न 8.42 फीसदी हो रही है। यानि एक लाख रुपए के निवेश पर 8420 रुपए प्रति साल रिटर्न मिलेगा।
ट्रेड कर सकेंगे- यह स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड होगा, यानि इसमें लिस्टिंग के बाद खरीदी बिक्री हो सकेगी. जो इश्यू अभी नहीं ले सके वह 22 फरवरी के बाद खुले बाजार में ले सकेंगे और जिसके पास है वह इसे बेच भी सकेंगे।
क्या रेट बढेंगे- यह शेयर बाजार में बांड की खरीदी-बिक्री पर निर्भर करेगा, अधिक मांग होने पर इसके दाम बढ भी सकते हैं और बाजार के हिसाब से नीचे भी आ सकते हैं।
ग्रीन बांड की अवधि- यह बांड तीन, पांच, सात और नौ साल की अवधि के हैं।
कितना सुरक्षित है- महापौर ने बताया है कि इस बांड को उन्होंने अपने प्रॉपर्टी टैक्स से लिंक किया है, यानि इसकी सुरक्षा है, क्योंकि निगम का टैक्स हर साल 700 करोड से ज्यादा का है, वहीं बांड मात्र 244 करोड रुपए का ही है। साथ ही इस बांड को विविध एजेंसी ने एए व एए प्लस की रेटिंग भी दी है।
कैसे ले सकते हैं- अपने ब्रोकर के जरिए या खुद ही इसके निवेश का फार्म लेकर बैंक में जमा कराना होगा, इससे आपके खाते में इतनी राशि होल्ड हो जाएगी और जितने बांड आपको अलॉट होंगे वह राशि खाते से कट जाएगी और इतने बांड मिल जाएंगे।
इसमें टैक्स बैनिफिट क्या है- कोई टैक्स बैनिफिट नहीं है, इससे मिली राशि पर शेयर बाजार का जो कैपिटल गैन टैक्स लगता है और आय पर जो इंकमटैक्स रिटर्न लगता है वह लगेगा। बांड बेचने पर राशि कितने दिन में मिलेगी- 24 घंटे के भीतर आपके खाते में राशि जमा हो जाएगी।
60 मेगावाट का सोलर प्लांट लगेगा
महापौर के साथ निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड के माध्यम से इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा राशि रू. 244 करोड़ के ग्रीन बांड का पब्लिक इशू जारी किया जा रहा है। ग्रीन बांड का पब्लिक इशू होने के पश्चात इंदौर नगर पालिक निगम ऐसा करने वाला भारत का प्रथम नगरीय निकाय होगा । कोई भी आम इंसान सीधे भागीदारी करते हुए बांड कि ख़रीदी कर सकता है एवं पर्यावरण सहयोगी गतिविधियों में सहायता कर सकता है। जनता कि भागीदारी से जमा कुल राशि रू. 244 करोड़ से 60 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र जलूद (जिला- खरगोन) में लगाया जाएगा, जिससे प्रतिमाह राशि रू. 4-5 करोड़ की बिजली खर्च में बचत इंदौर को होगी। वहीं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इस दौरान कहा कि इंदौर हमेशा नई पहल करता है और इसी कड़ी में यह एक नया कदम है। वहीं स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह ने बांड को लेकर तकनीकी जानकारी दी।