संजय गुप्ता, INDORE. मध्यप्रदेश की औद्योगिकी राजधानी इंदौर में पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर की कोर्ट ने शराब पीकर वाहनों की तोड़फोड़ करने वाले 3 बदमाशों को अनोखी सजा सुनाई है। दरअसल, 3 बदमाशों ने गाड़ियों का कांच तोड़ा था, कोर्ट ने सभी बदमाशों को 1 साल तक शराब नहीं पीने का आदेश दिया है। साथ ही बदमाशों ने जिस क्षेत्र पर कांच फोड़ा था, उस चौराहे पर 21 दिन तक रोज रात 9 से 11 बजे तक ड्यूटी पर रहना होगा और समाज हित में काम करने होंगे। इनसे रहवासी संघ मंदिर में सफाई व अन्य काम भी करवाएंगे।
यह है मामला
इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र के खालसा चौराहे पर जीतू चौहान, राजू करोल और सौरभ तिलवे ने पिछले दिनों कई वाहनों में तोड़फोड़ की थी। साथ ही वाहन खड़े करने वाले लोगों को धमकाया भी था। आरोपियों ने गाड़ियों को तोड़ते हुए वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस कोर्ट में पेश किया। था। पुलिस कमिशनर ने सभी पक्षों को सुनने के बाद उन्हें सबक सिखाने के लिए अनूठी सजा सुनाई।
ये भी पढ़ें...
यह सुनाई है सजा
सजा के अनुसार तीनों 1 साल तक शराब का सेवन नहीं कर सकते हैं। 21 दिन तक घटनास्थल पर ही रात 9 बजे से 11 बजे तक तीनों ही बदमाशों को रहना होगा। थाना प्रभारी या थाने का स्टाफ रोज रात में तीनों ही अपराधियों की चेकिंग करेगा। इसके साथ ही क्षेत्र के रहवासी संघ के अध्यक्ष के सामने भी तीनों आरोपियों को उपस्थित रहना होगा इस बीच आरोपियों से मंदिर की सफाई और दूसरे काम भी करवाए गए हैं। कमिश्नर ने कहा कि इस आदेश का उद्देश्य बदमाशों के मन में पुलिस का खौफ बरकरार रखना है। इसके साथ ही इस तरह की घटना को आगे करने के पहले बदमाश सोचे। आने वाले समय में बदमाशों को इसी तरह की पुलिस सजा दे सकती है।