इंदौर पुलिस: बाणगंगा की घटना पर TI से बोले DIG - तुम्हारे कारण इंदौर देश में बदनाम हुआ

author-image
एडिट
New Update
इंदौर पुलिस: बाणगंगा की घटना पर TI से बोले DIG - तुम्हारे कारण इंदौर देश में बदनाम हुआ

इंदौर में बढ़ती क्राइम की घटनाओं को लेकर DIG मनीष कपुरिया ने पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग की। मंगलवार देर रात हुई इस मीटिंग में पुलिस कंट्रोल रूम में सभी थाना प्रभारियों, CSP और ASP मौजूद थे। इस मीटिंग में इंदौर (Indore DIG) कपुरिया ने थाना प्रभारियों को जमकर फटकार लगाई। बाणगंगा थाना (Banganga thana) इलाके में चूड़ी वाले की पिटाई के मामले में DIG ने बाणगंगा TI राजेंद्र सोनी से कहा कि तुम्हारे कारण पूरे देश में इंदौर की बदनामी हुई है। तुमने इंदौर को शर्मसार कर दिया है।

TI ने चूड़ी वाले मामले में लापरवाही बरती

इंदौर में बाणगंगा इलाके में 22 अगस्त को एक चूड़ी वाले (chudi wala) की पिटाई हुई थी। पूरे देश में यह मामला चर्चित रहा था। इसकी जांच में सामने आया कि बाणगंगा थाना प्रभारी की लेटलतीफी और सूचना की कमी के कारण यह पूरा विवाद उलझ गया था। बीट अधिकारी की ड्यूटी चेंज होने के बाद सूचना टीआई तक नहीं पहुंच पाई और न ही TI ने इस मामले में स्टाफ से कोई जानकारी ली। इसके बाद राजेंद्र सोनी ने खुद ही बयान जारी कर दिया कि पिटाई का VIDEO बाणगंगा क्षेत्र का नहीं है। 

banganga thana indore police meeting इंदौर का मामला meeting indore chudi wala case indore dig Indore Police The Sootr इंदौर पिटाई indore incident