इंदौर में अंबानी के साथ अस्पताल खोलने वाले BCM ग्रुप पर छापा, डायरियों पर डील करने वाले प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के यहां भी पहुंची टीम

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
इंदौर में अंबानी के साथ अस्पताल खोलने वाले BCM ग्रुप पर छापा, डायरियों पर डील करने वाले प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के यहां भी पहुंची टीम

संजय गुप्ता, INDORE. अनिल और टीना अंबानी के साथ मिलकर कोकिलाबेन अस्पताल में पार्टनर बने बीसीएम ग्रुप पर आयकर का छापा पड़ा है। बताया जा रहा है कि 2 फरवरी को बीसीएम के इंदौर, मुंबई सहित कई अन्य शहरों में भी आयकर विभाग ने छापा मारा है। कुल 45 ठिकानों पर आयकर की दबिश हुई है। यह ग्रुप हाल ही में तब चर्चा में आया जब महानायक अमिताभ बच्चन ने इंदौर आकर बीसीएम कोकिलाबेन अस्पताल का उद्घाटन किया। तब मंच पर ग्रुप के राजेश मेहता भी बैठे हुए थे। ग्रुप के प्रमुख राजेश मेहता 28 कंपनियों में डायरेक्टर है। इसके साथ ही नवीन मेहता, ऋषभ मेहता, अरुण मेहता, रोहित मेहता, रेखा मेहता सहित कई लोग अलग-अलग कंपनियों में डायरेक्टर है। ग्रुप की बीसीएम नाम से कई टाउनशिप के साथ ही जोडिएक ग्रुप के साथ मॉल है, वहीं अस्पताल से लेकर स्कूल तक है। शिशु कुंज स्कूल में भी यह ग्रुप है। ग्रुप के कई डायरेक्टर्स, साथ ही संजय मालाणी और उमेश डेमला जैसे प्रोपर्टी ब्रोकर भी निशाने पर आए हैं। फिलहाल जांच जारी है। 



ऑफिस, अस्पताल सभी जगह पहुंची टीम



आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन टीम बीसीएम हाइट स्थित बीसीएम रियलिटी के ऑफिस, कोकिलाबेन हॉस्पिटल सहित, संचालकों व सीएम के ठिकानों पर पहुंची। समूह इंदौर के साथ ही बेंगलुरु में रियल एस्टेट प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इंदौर में बीसीएम प्राइड, बीसीएम पार्क, बीसीएम जोडियक मॉल जैसे प्रोजेक्ट पर काम कर रखा है। इससे पहले समूह बीसीएम हाइट बीसीएम आर्केड, बीजीएम पेराडाइज बीसीएम प्लेनेट बीसीएम सिटी जैसे प्रोजेक्ट पूरे कर चुका हैं। 



ये बन रहा टैक्स चोरी का जरिया



इंदौर में बाजार मूल्य और गाइडलाइन मूल्य के बीच का अंतर ही टैक्स चोरी का रास्ता बना है। शुरुआती जांच में करोड़ों की टैक्स चोरी सामने आने की बात कही जा रही है। इसमें डायरियों पर सौदे कर कम मूल्य पर बिक्री बताकर करोड़ों की टैक्स चोरी की गई है। यह अंतर सामान्य रूप से दोगुना का है, लेकिन कई प्रोजेक्ट में जो ग्रामीण एरिया में हैं, वहां यह अंतर तीन से चार गुना तक पाया गया है। इसके चलते भारी टैक्स चोरी हुई है।



कंपनियों में आपस में रोटेट हो रहा फंड 



बीसीएम के संचालक आपस में रिश्तेदार होकर कई कंपनियों में डायरेक्टर है। बताया जा रहा है कि कमाई को इन कंपनियों में रोटेट कर फंड को घुमाया जा रहा है। इसके जरिए टैक्स चोरी की जा रही है। इसके चलते दो दर्जन से ज्यादा कंपनियां निशाने पर आई है। 



कई कंपनियों से जुड़े तार



कुछ समय पहले आयकर विभाग ने शहर में ही कुछ और रियल एस्टेट ग्रुप पर छापे मारे थे, तब भी बीसीएम को लेकर कुछ लेन-देन के दस्तावेज मिले थे। इसके बाद यह ग्रुप निशाने पर आ गया था। हाल ही में कोकिलाबेन अस्पताल के साथ रेशो डील कर, एक के बाद एक मॉल खोलने के बाद फिर और निशाने पर आया। इसके बाद विभाग ने इनकी कंपनियों के टैक्स रिटर्न का मिलान किया और जानकारियों के आधार पर पाया कि जो टैक्स मिलना चाहिए वह नहीं आ रहा है और कच्चे सौदे से टैक्स छिपाया जा रहा है। इसके बाद विभाग ने एक साथ कई ठिकानों पर छापे मारे।



ऐसे हुआ पैसे कमाने का खेल



बीसीएम ग्रुप के प्रोजेक्ट में सामने आया है कि डायरियों पर सौदे कर इनके भाव आसमान पर पहुंचा कर करोड़ों का फायदा मेहता परिवार ने उठाया है। इन सौदों के लिए इंदौर में जमीन के खेल में माहिर प्रॉपर्टी ब्रोकरों को काम में लिया गया, इसी जानकारी के आधार पर इन्वेस्टीगेशन विंग आयकर की टीम संजय मालाणी और उमेश डेमला जैसे दलालों के यहां भी पहुंची है, जो डायरियों पर सौदे में माहिर है। वह वही दलाल है, जिन पर तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह ने जमीन के डायरियों पर खेल करने के मामले में बाउंडओवर कराया था। बाउंडओवर के बाद भी यह दलाल मैदान में सक्रिय है। बताया जा रहा है कि इन दलालों के पास से कई डायरियां मिली है, जिसमें कई ग्रुप के काले धंधे शामिल है, जो बिना रेरा नंबर, विकास मंजूरी आए ही खाली जमीन पर प्लाट कटना बताकर अभी से इसे बेच रहे हैं। इन डायरियों के जरिए इंदौर और बाहर के लोगों का जमकर काला धन इन जमीन के खेल में लग रहा है। 



फर्जी तरीके से बढ़वा रहे जमीन के दाम



दलाल डायरियों के जरिए जमीन के दाम फर्जी तरीके से बढवा रहे हैं, जिसका फायदा मेहता परिवार और दलाल दोनों को हो रहा है और ग्राहकों को बेवजह की महंगी जमीन मिल रही है। वहीं इस पर करोड़ों के टैक्स की चोरी हो रही है। उधर बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की टीम बीसीएम के साथ अशोक एरन और केशव एरन की एरन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के विक्रम हाइट स्थित ऑफिस पर भी दबिश दी है, जो कनाड़िया रोड और नैनो क्षेत्र में तेजी से टाउनशिप का काम कर रहा है।


Indore News इंदौर न्यूज Raid in Indore Builder Indore BCM Group Raid BCM Partner in Anil Ambani Group BCM Collaboration with Kokilaben Hospital इंदौर के बिल्डर के यहां छापा इंदौर बीसीएम ग्रुप रेड बीसीएम पार्टनर अनिल अंबानी ग्रुप बीसीएम पार्टनर कोकिलाबेन अस्पताल