संजय गुप्ता, INDORE. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शनिवार रात (6 मई) को सीएम हाउस में मुलाकात पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन ने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों को लेकर सीएम से कहा कि आयातित लोगों का क्या भरोसा? आज आए हैं, कल फिर चले जाएं? उनके कारण पार्टी में सालों से काम कर रहे पुराने नेताओं, कार्यकर्ताओं को दरकिनार नहीं होना चाहिए। सीएम ने भी सत्तन को आश्वासन दिया कि आपकी बात का पार्टी पूरा ध्यान रखेगी। उल्लेखनीय है कि सत्तन खुलकर पहले ही कह चुके हैं कि सिंधिया सम्मान यानि पद के लिए बीजेपी में आए थे और वह सम्मान यानि पद उन्हें यहां मिल चुका है।
सत्तन ने कहा पहले इन्हें आजमाओ फिर कुछ दिया जाए
सत्तन ने द सूत्र से चर्चा में कहा कि हमने कार्यकर्ताओं की बात उठाई थी कि पार्टी में जो जनसंघ के समय से काम कर रहे हैं। उन्हें छोड़कर दूसरे आयातित लोगों पर अधिक भरोसा नहीं करना चाहिए। पहले पार्टी को इन्हें आजमा लेना चाहिए और फिर यदि पार्टी को लगता है कि उनकी पार्टी के लिए निष्ठा है तो फिर इन्हें आगे बढ़ाया जाना चाहिए। मैंने सीएम से कहा कि पूर्व पीएम अटलबिहारी वाजपेयी जी से कहते थे कि भले ही दस नए कार्यकर्ता नहीं जुड़ें लेकिन पुराना एक कार्यकर्ता नहीं छूटना चाहिए। हमारी पार्टी का भी मूलमंत्र यही है कि कार्यकर्ता सबसे पहले जो सालों से पार्टी में निष्ठा से काम कर रहा है।
ये खबर भी पढ़िए....
दीपक के बारे में अब क्या बात करें
दीपक जोशी को लेकर कोई सीएम से कोई बात हुई है क्या? इस पर सत्तन ने कहा कि अब दीपक के बारे में क्या बात की जाए, जो अपने पिता की फोटो लेकर ही इस तरह से चला गया, जिन्होंने अपने पिता की प्रतिष्ठा, पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा इन सभी बातों को भी नहीं देखा और वह इस तरह से चला गया तो अब कोई मतलब नहीं है। भवंरसिंह शेखावत की बातों को लेकर सत्तन ने कहा कि उनकी बातें वह जाने, सीएम ने मुझे बुलाया था, मैंने अपनी बातें उनके सामने रखी, शेखावत की अलग समस्याएं हैं।
शेखावत भी सिंधिया और उनके समर्थकों पर कर रहे जुबानी हमले
इधर, पूर्व विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता भंवरसिंह शेखावत भी हाल ही में सिंधिया और उनके समर्थक मंत्रियों को लेकर गंभीर आरोप लगा चुके हैं। वह तो यहां तक कह चुके हैं कि उनके समर्थक मंत्रियों ने प्रदेश में लूट मचा रखी है, जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। बदनावर में मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव द्वारा भंयकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और जुआ, सट्टा तक वहां खिलवा रहे हैं। फिलहाल शेखावत को अभी सीएम से मुलाकात के लिए फोन नहीं आया है।