इंदौर के व्यापारी BJP से नाराज, कार्यक्रम में हजारों को बुलाया था, 500 पहुंचे, बोले- हमें चोर समझा जाता है, ब्यूरोक्रेसी बेलगाम

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इंदौर के व्यापारी BJP से नाराज, कार्यक्रम में हजारों को बुलाया था, 500 पहुंचे, बोले- हमें चोर समझा जाता है, ब्यूरोक्रेसी बेलगाम

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के व्यापारियों के रूख से विधानसभा चुनाव के छह माह पहले बीजेपी खेमे में चिंता फैल गई है। विविध मुद्दों पर बात करने के लिए बीजेपी ने 16 अप्रैल, रविवार रात को दस्तूर मैरिज गार्डन में सभी व्यापारियों को बुलाया था। न्यौता 20 हजार से ज्यादा लोगों तक पहुंचा था और करीब दस हजार तक तो व्यक्तिगत तौर पर न्यौते गए थे, लेकिन आयोजन में मुश्किल से 500 व्यापारी पहुंचे। बाकी नेतानगरी को मिलाकर कुल उपस्थिति एक हजार के अंदर ही थी। इतना ही नहीं कई व्यापारियों ने वहां मंच से बीजेपी और सरकार को फिर आईना दिखा दिया। 



व्यापारियों को चोर मानकर सख्ती कर रहे हैं विभाग



अहिल्या चेंबर के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल जो हमेशा अपनी खरी-खरी बातों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने एक बार फिर मंच पर मोर्चा संभालते हुए व्यापारियों के मन की बात कही। उन्होंने साफ कहा कि सरकारी विभाग व्यापारी को ईमानदार मानने की जगह चोर मानकर व्यवहार करती है। जीएसटी से लेकर अन्य टैक्स एजेंसी इस तरह व्यवहार करती है कि हम सभी चोर हैं, जबकि व्यापारी सीधा और ईमानदार होता है। खड़ी कराई से लेकर कई समस्याओं से हम जूझते हैं, ब्यूरोक्रेसी बेलगाम है, कोई समस्या को समझकर हल करने के लिए तैयार नहीं है। बस कसावट लाने के लिए एक से एक जटिल नियम और फार्म लेकर आते हैं। 



ये खबर भी पढ़ें...






जीएसटी में 700 से ज्यादा संशोधन हो चुके



मालवा चेंबर के अजीत नारंग ने कहा कि जीएसटी की समस्याएं सुलझ ही नहीं रही हैं। छह साल होने को आए। 700 से ज्यादा संशोधन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक युक्तिकरण नहीं हुआ और ना ही सरलीकरण हुआ। व्यापारी इसमें उलझकर रह गया है।  



आखिर क्यों नहीं पहुंचे व्यापारी



कई व्यापारियों से बात करने पर सामने आया कि राजनीतिक दलों द्वारा व्यापारियों को भीड़ समझ लिया गया है, लगातार उन्हें आयोजनों के लिए बुलाया जाता है। यह कहकर कि उनकी बात सुनकर समस्या दूर की जाएगी। लेकिन इसके बाद फिर वही बात होती है और कुछ फैसले नहीं होते हैं। जीएसटी से लेकर कई समस्याएं हैं, जो जस की तस है। इससे व्यापारी तंग आ गए हैं और इसके चलते अब कई व्यापारियों ने राजनीतिक आयोजनों से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। 



बीजेपी के कई नेता नहीं पहुंचे, महापौर ने पानी की कीमत बताई



आयोजन में कई नेता नहीं पहुंचे। हालांकि थोड़ी देर के लिए सांसद शंकर लालवानी आए थे। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव की उपस्थिति रही और उन्होंने बताया कि देश के पहले बांड की सफलता के बाद काम सोलर पैनल लगाने काम काम भी फाइनल हो गया है। उन्होंने कहा कि इंदौर में नर्मदा से पानी लाने में करोड़ों खर्च होते हैं और हम इससे ओटले धोते हैं। यानी इंदौर इस मायने में रईस है, लेकिन यह चिंता की बात है। हमें काफी महंगा पानी पड़ता है। इस बांड से सोलर पैनल लगाने से बिजली का खर्च कम होगा। 



कार्यक्रम में यह भी हुए शामिल



कार्यक्रम में नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे के साथ ही बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के धीरज खंडेलवाल ने बीजेपी सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए किए जा रहे कामों की जानकारी दी और कहा कि सरकार हमेशा व्यापारियों के साथ खड़ी है और लगातार उनके लिए काम हो रहा है। कार्यक्रम में विधायक मालिनी गौड़, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के साथ ही नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ धीरज खंडेलवाल, गोपाल शाह, संतोष वाधवानी, सुनील गुप्ता, नवीन जैन, मनीष चौधरी, जगदीश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, दीपक खंडेलवाल, नीलेश अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।


इंदौर के व्यापारी traders angry MP News we are considered thieves बीजेपी को झटका Traders of Indore blow to BJP एमपी न्यूज व्यापारी नाराज हमें चोर समझा जाता है
Advertisment