इंदौर. यहां के कैलाशपुरी बंगाली कॉलोनी के निवासी व्यापारी अशोक शर्मा पिछले तीन दिन से लापता थे। इनका शव सोमवार, 04 अक्टूबर को सुबह सिमरोल के जंगल में मिला। शव नग्न अवस्था में मिला। टायर कारोबारी की जंगल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे का कारण नौकरानी से अवैध संबंध बताया जा रहा है। नौकरानी और उसके पति ने कारोबारी को मिलने के लिए बुलाया था। फिर उसे बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गए, जहां सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव के गले में रस्सी बांधकर डेढ़ सौ मीटर घसीटकर खाई में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में दंपती को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक, हत्या 2-3 दिन पहले कर दी गई थी क्योंकि शव सड़ गया था।
क्या है पूरा मामला
कैलाशपुरी बंगाली कॉलोनी निवासी अशोक कुमार वर्मा की देवास नाका पर बालाजी टायर्स के नाम से दुकान है। शनिवार, 2 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे वर्मा स्कूटर से दुकान के लिए रवाना हुए लेकिन दुकान नहीं पहुंचे। मोबाइल बंद मिलने पर बेटी निशा घर वालों के साथ थाने पहुंची और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। निशा के मुताबिक पिता प्रॉपर्टी खरीदने बेचने का काम भी करते थे। रविवार यानी 3 अक्टूबर को दोपहर में प्रकाश पेट्रोल पंप पर उनका स्कूटर मिला।
सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाले तो वह स्कूटर खड़ा कर जाते हुए दिखे। जब मोबाइल की लोकेशन निकाली तो आखिरी लोकेशन बाईग्राम (सिमरोल) की मिली। इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। टीआइ (TI) इंद्रमणि पटेल के मुताबिक, वर्मा खुद निपानिया की तरफ जाते हुए दिखे। उनके आगे-पीछे भी कोई नहीं था। किसी ने फिरौती या धमकी भरा कॉल भी नहीं किया। उनके हाव भाव से भी लग रहा वो किसी के दबाव में नहीं है।
जंगल से मिला शव
सीएसपी (CSP) अजय वाजपेयी के अनुसार सुबह गांव वालों ने सूचना दी कि सिमरोल के जंगलों में कोई अज्ञात शव पड़ा हुआ है। शव की शिनाख्त करने पर वह लसूडिया से लापता हुए व्यापारी अशोक वर्मा का नाम सामने आया। शव देखकर ऐसा लग रहा है कि वह 2-3 दिन पुराना है।