इंदौर में 27 नवंबर को बेरोजगारों की महापंचायत, 10 हजार से ज्यादा जुटेंगे युवा; अपनी मांगों को लेकर सरकार को कहेंगे राम-राम

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
इंदौर में 27 नवंबर को बेरोजगारों की महापंचायत, 10 हजार से ज्यादा जुटेंगे युवा; अपनी मांगों को लेकर सरकार को कहेंगे राम-राम

संजय गुप्ता, INDORE. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक साल में एक लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। इसे अमल में लाने से लेकर कई मांगों को लेकर युवा बेरोजगार एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं। इसके लिए उन्होंने 27 नवंबर को इंदौर के बिजलपुर में हनुमान मंदिर के पास 10 हजार से ज्यादा युवाओं की महापंचायत बुलाई है। इसके लिए उन्होंने नारा दिया है कि- सरकार को बेरोजगारी की राम-राम। 



राहुल गांधी ने भी उठाया बेरोजगारी का मुद्दा



इसके लिए बेरोजगार युवा मध्यप्रदेश में एंट्री कर चुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी न्यौता देने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि जब भारत जोड़ो यात्रा राउ से होते हुए निकले तो वह महापंचायत में भी आ सके। वहीं राहुल ने भी इस मुद्दे को भांप लिया है और उन्होंने मध्यप्रदेश में प्रवेश करने के साथ ही बुधवार को बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। राहुल ने कहा कि युवा अच्छी नौकरी करना चाहता है और सरकार उन्हें मजदूर बनाने में तुली हुई है। यह महापंचायत नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (एनईवाययू) की बुलाई गई है, जो पहले भंवरकुआं चौराहे पर लंबा धरना कर चुके हैं। 






यह है इनकी मांगें



युवाओं की मांग है कि व्यापम के एक लाख पदों (एसआई, पटवारी) पदों पर भर्तियां करों, ओबीसी आरक्षण मुद्दा हल करो, शिक्षक भर्ती वर्ग 3 के लिए पद में बढोतरी की जाए, बैकलॉग के एक लाख से ज्यादा पद भरे जाएं, एमपीएससी की 2019, 20 और 21 की भर्तियां पूरी करो, छात्रों की छात्रवृत्ति नियमित की जाए और भर्ती कानून बनाया जाए, ताकि भर्ती प्रत्येक साल नियम से होती रहे।



सीएम को देने गए न्यौता तो गिरफ्तार किया



उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मंगलवार को इंदौर दौरे के दौरान भी संगठन के लोग भंवरकुआं चौराहे पर महापंचायत का न्यौता देने के लिए गए थे, जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सुबह एक साथी उन्हें कपड़े देने गया तो उसे भी बैठा लिया गया। बताया जा रहा है कि इन पर 151 धारा लगाई गई है जो शांति भंग करने के लिए लगी है। इसके पहले भी उन्हें भंवरकुआं पर प्रदर्शन करने के दौरान बाउंडओवर कराया गया था, माना जा रहा है कि बाउंडओवर के उल्लंघन पर पुलिस कोर्ट से इन्हें जेल भी भेजा जा सकता है। उधर इनके जेल जाने से संगठन के सदस्यों में नाराजगी है।


Mahapanchayat of  unemployed Indore unemployment Indore MP News Demonstration of unemployed Madhya Pradesh एमपी न्यूज इंदौर में बेरोजगारों की महापंचायत इंदौर में बेरोजगारी मध्यप्रदेश में बेरोजगारों का प्रदर्शन
Advertisment