संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर की एक बेटी से भोपाल बैरागढ़ के अग्रवाल परिवार द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने पर 7 अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज हुआ है। पति शांतनु अग्रवाल पर अप्राकृतिक कृत्य करने की भी धारा लगी है। पति के साथ ससुर स्वदेश, सास रेणु और ननद राधिका को भी आरोपी बनाया गया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने 5 करोड़ रुपए दहेज के लिए परेशान किया। इंदौर महिला थाना ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है।
उदयपुर रिसॉर्ट में कराई शादी, सवा करोड़ खर्च हुए
पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि फरवरी 2022 में सगाई हुई जो इंदौर के शेरेटन होटल में भव्य तरीके से मेरे परिवार ने करवाई। इसके बाद मई में ससुराल पक्ष की जिद से उदयुपर के रेडिसन रिसार्ट में शादी की गई, जिसमें मेरे पिता के सवा करोड़ रुपए खर्च हुए। इसके साथ ही 20 तोले सोने का हार, डायमंड सेट, रिंग, चेन जैसी कई सोने-चांदी के आइटम दिए गए। इसके बाद में लग्जरी कार भी मांगी गई, जिसे मेरे मायकों वालों ने मना कर दिया।
'हनीमून के दिन से ही परेशान कर रहे'
शादी के बाद इंदौर में रिसेप्शन दिया गया, इसके बाद हनीमून से ही पति शारीरिक रूप से परेशान कर रहा है। वो अप्राकृतिक कृत्य करता है और गालियां देता है। कई बार हाथ भी उठाया। ससुराल पक्ष को बताने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। फिर मुझे 5 करोड़ के दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। मेरे मायके वालों के लिए भी गंदे शब्द बोलते हैं और धमकाते हैं कि सभी को हरिजन केस में फंसवा देंगे। बाद में 2 जोड़ी कपड़ों में मुझे ससुराल से भगा दिया गया।
ये खबर भी पढ़िए..
अमरपाटन में ग्रामीणों ने खुद ही की शराबबंदी; शराब बेचने और खरीदने पर लगाया हजारों का जुर्माना
इन धाराओं में दर्ज हुआ है केस
महिला पुलिस थाने में आईपीसी धारा 498 A, 377, 406, 323, 294, 506 और 34 में केस दर्ज किया है। ये मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, गाली-गालौज के साथ अप्राकृतिक कृत्य से संबंधित है। फरियादी महिला ने कहा है कि शादी के बाद से ही लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा है। सीढ़ियों से घसीटा गया है, कार में कई बार मारपीट की गई है और हर तरह से प्रताड़ित किया गया है।