इंदौरी नेता बने हैं भगवान शिव, कृष्ण तो कभी शिवाजी, नेताजी, चाणक्य, यमराज और सचिन भी, इस बार का रूप बताने पर 1.50 लाख इनाम

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इंदौरी नेता बने हैं भगवान शिव, कृष्ण तो कभी शिवाजी, नेताजी, चाणक्य, यमराज और सचिन भी, इस बार का रूप बताने पर 1.50 लाख इनाम

संजय गुप्ता, INDORE. भगवान शिव, श्रीकृष्ण, सुदर्शन चक्रधारी तो कभी शिवाजी महाराज, चाणक्य तो कभी यमराज तो कभी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर। यह सभी रूप धरे हैं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने। इंदौर में एक बार फिर बजरबट्‌टू सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें ही विजयवर्गीय एकदम से नए अनोखे रूप में प्रकट होते हैं। इस बार तो सम्मेलन के आयोजकों ने विजयवर्गीय द्वारा धरे जाने वाले रूप को पहले से बताने पर एक लाख 51 हजार के इनाम की घोषणा कर दी है। यह आयोजन तीन साल बाद होने जा रहे हैं। 11 मार्च यानी रंग पंचमी के एक दिन पहले मल्हारगंज में बजरबट्‌टू सम्मेलन का आयोजन होगा। सम्मेलन में भव्य शोभायात्रा निकलेगी और मल्हारगंज थाने के सामने हास्य कवि सम्मेलन होगा। विजयवर्गीय के साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती भी अलग-अलग वेशभूषा में शामिल होते है। वहीं पहली बार महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी इसमें अलग रूप में नजर आने वाले हैं।



तैयारियां पूरी हो गई हैं



हिन्द मालवा अ.भा. बजरबट्‌टू सम्मेलन के आयोजन में कैलाश विजयवर्गीय क्या बनेंगे इसे लेकर एक प्रतियोगिता भी रखी है। इसमें शामिल होने वालों को बताना होगा कि कैलाश विजयवर्गीय क्या बन रहे हैं। जिसका जवाब सही रहेगा उसे इनाम दिया जाएगा। आयोजनकर्ता अशोक चौहान चांदू, अजय लाहोटी, भूपेंद्र सिंह केसरी ने बताया कि यह आयोजन का 25वां साल है। इसमें पहले इनाम 1 लाख 51 हजार रुपए, दूसरा इनाम 1 लाख 1 हजार रुपए और तीसरा इनाम 51 हजार रुपए रखा गया है। सही जवाब देने वालों को ये इनाम दिया जाएगा।



अलग गाड़ी हो रही है तैयार



इस बार कैलाश विजयवर्गीय, जीतू जिराती के साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी अलग स्वरुप में नजर आएंगे। उनके लिए भी अलग से एक गाड़ी तैयार की जा रही,जिस पर सवार होकर वे चलेंगे। इसके साथ ही आयोजन में विधायक रमेश मेंदोला,आकाश विजयवर्गीय, बीजेपी शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे को भी आमंत्रित किया गया है।



सम्मेलन से पहले निकलेगी शोभायात्रा



बजरबट्‌टू सम्मेलन में पहले शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें ऊंट, घोड़े, बग्घी के साथ ही विंटेज कारें भी रहेंगी। नासिक के ढोल की दो टोलियां यानी 90 लोग रहेंगे। 7 आदिवासियों की टोलियां, 12 से ज्यादा डीजे की गाड़ियां, बैंड, चलित झांकियां, मशाल जुलूस, मलखम पार्टी, अखाड़ा, उज्जैन की तोप, बाइक राइडर्स, जोकर्स, भगवा वाहिनी सहित कई आकर्षण के केंद्र इसमें रहेंगे। शोभायात्रा के बाद मल्हरागंज थाने के सामने हास्य कवि सम्मेलन होगा, जिसमें कई कवि शामिल होंगे। साथ ही कई लोगों का सम्मान भी यहां किया जाएगा। खजूरी बाजार से लेकर मल्हारगंज थाने तक 135 से ज्यादा मंच लगेंगे।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय Indore Bajarbattu sammelan Rangpanchami in Indore one and a half lakh reward for revealing the face of Kailash Vijayvargiya इंदौर बजरबट्टू सम्मेलन इंदौर में रंगपंचमी कैलाश विजयवर्गीय का रुप बताने पर डेढ़ लाख इनाम