MP के उद्योगपति सूर्यवंशी की कंपनी दिलीप बिल्डकॉन 6,658 करोड़ के बैंक लोन के चलते घाटे में, कमाई का 90 फीसदी तो ब्याज भरने में गया

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
MP के उद्योगपति सूर्यवंशी की कंपनी दिलीप बिल्डकॉन 6,658 करोड़ के बैंक लोन के चलते घाटे में, कमाई का 90 फीसदी तो ब्याज भरने में गया

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र में सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के दिलीप सूर्यवंशी की नेटवर्थ तेजी से घटती जा रही है। हाल में कंपनी के सालाना घोषित नतीजों में कंपनी एक करोड़ के घाटे में बताई गई है। हालांकि कंपनी की ऑपरेटिंग प्रॉफिट 957 करोड़ रुपए रही है> लेकिन इसमें से 900 करोड़ केवल कंपनी द्वारा लिए गए 6658 करोड़ के बैंक लोन का ब्याज चुकाने में ही खर्च हो गई। कंपनी नेट एक करोड़ के घाटे में रही है। हालांकि कंपनी के लिए यह राहत की बात रही कि बीते साल मार्च 2022 के दौरान कंपनी नेट 550 करोड़ के घाटे में थी, जिससे वह काफी उबर कर निकली है। वहीं जानकारों का कहना है कि कंपनी को कर्ज कम करने की जरूरत है, तभी वह प्रॉफिट में आ सकेगी, नहीं तो इंदौर की रुचि सोया जैसा हाल हो जाएगा, जिसका टर्नओवर तो काफी था, लेकिन बैंक लोन और उसके ब्याज के चलते बिक गई।





प्रमोटर्स शेयर बेचकर चुका रहे बैंक लोन-







  • कंपनी को बढ़ते बैंक लोन से बचाने के लिए प्रमोटर्स दिलीप सूर्यवंशी, देवेंद्र जैन और सीमा सूर्यवंशी ने अपनी हिस्सेदारी 75 फीसदी से घटाकर 70.15 फीसदी कर दी है। इससे मिली राशि से बैंक लोन को कम किया जा रहा है। मार्च 2021 में यह बैंक लोन 10,508 करोड़ रुपए था जो अब 6,658 करोड़ रुपए पर आ गया है। 



  • दिलीप सूर्यवंशी की हिस्सेदारी पहले 40.71 फीसदी थी जो अब 37.69 फीसदी हो गई है। उनके पास कंपनी के 5.51 करोड़ शेयर है और इसकी वर्तमान शेयर कीमत के हिसाब से वैल्यू 1200 करोड़ के करीब है। 


  • देवेंद्र जैन की हिस्सेदारी पहले 26.22 फीसदी थी जो अब 24.31 रह गई है और इनके पास कंपनी के 3.55 करोड़ शेयर है जिसकी कुल कीमत 775 करोड़ रुपए है।


  • सीमा सूर्यवंशी की हिस्सेदारी पहले 8.7 फीसदी थी जो अब 8.14 फीसदी है, इनके पास 1.19 करोड़ शेयर थे, जिसकी कीमत अभी 259 करोड़ रुपए है। 






  • तेजी से घट रही सूर्यवंशी की नेटवर्थ-





    दिलीप सूर्यवंशी जो दिलीप बिल्डकॉन के सबसे बड़े प्रमोटर्स है, उनकी नेटवर्थ तेजी से गिर रही है। अगस्त-सितंबर 2021 की देश के एक हजार करोड़ से अधिक संपत्ति वाले सबसे अमीर लोगों की सूची में वह 4100 करोड़ की संपत्ति के साथ मप्र में टॉप पर और देश में 377वें नंबर पर थे, लेकिन वहीं अगस्त-सितंबर 2022 की सूची में वह कुल 2100 करोड़ की संपत्ति के साथ मप्र में 4 नंबर पर और देश में 681वें नंबर पर पहुंच गए थे। वहीं, वर्तमान स्थिति को देखे तो उनकी संपत्ति करीब 900 करोड़ रुपए और घट कर 1200 करोड़ के करीब ही रह गई है। यानी वह अब देश के अमीर लोगों की हारून सूची से ही बाहर होने की कगार पर आ गए हैं। वहीं, उनके साथी देवेंद्र जैन तो आज की नेटवर्थ के लिहाज से इस सूची से बाहर ही चुके हैं।





    शेयरों की कीमत गिरने से हुआ भारी घाटा-





    शेयर बाजार के विशेषज्ञ तेजपाल सिंह सलूजा बताते हैं कि इस संपत्ति गिरने का सबसे बड़ा कारण उनके शेयरों की गिरती कीमत रही है। अप्रैल 2018 को उनके शेयर की वैल्यू सबसे ज्यादा 1181.95 रुपए प्रति शेयर थी, यह अप्रैल 2020 में 202 रुपए तक गिर गए थे, अभी इनके शेयर की कीमत 220 रुपए के करीब चल रही है।





    कभी 7 हजार करोड़ थी सूर्यवंशी के शेयरों की कीमत-





    अप्रैल 2018 में जब कंपनी के शेयर वैल्यू सबसे ज्यादा 1181.95 रुपए प्रति शेयर थी, तब दिलीप सूर्यवंशी की कंपनी में शेयर हिस्सेदारी के हिसाब से उनकी संपत्ति की कीमत 7 हजार करोड़ के पार थी, जब 2020 में कीमत 202 रुपए प्रति शेयर हुई तो कीमत 1191 करोड़ रुपए हो गई, हालांकि अक्टूबर 2021 में शेयर कीमत फिर 696 रुपए तक पहुंची और उनकी संपत्ति 4100 करोड़ रुपए पहुंच गई, लेकिन इसके बाद फिर कंपनी घाटे में हैं और शेयर वैल्यू भी गिर रही है, जिसके चलते अभी कीमत 1200 करोड़ रुपए रह गई है।



     



    कंपनी की कमाई लगातर घट रही







    • वित्तीय साल मार्च 2022-2023 में- हाल ही में आए रिकार्ड के अनुसार कंपनी का टर्नओवर (सेल्स) 10,644 करोड़ थी और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 957 करोड़ रुपए रहा, नेट प्रॉफिट 1 करोड़ का घाटा रहा, कंपनी पर कर्जा 6,658 करोड़ रुपए और इसके लिए ब्याज चुका रहे हैं 901 करोड़ रुपए।



  • वित्तीय साल मार्च 2021-2022 में- कंपनी का टर्नओवर (सेल्स) 9,564 करोड़ थी और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 776 करोड़ रुपए रहा, नेट प्रॉफिट 550 करोड़ रुपए का घाटा रहा, कंपनी पर कर्जा 8,783 करोड़ रुपए और इसके लिए ब्याज चुकाया 1,057 करोड़ रुपए।


  • वित्तीय साल मार्च 2020-21 में- कंपनी का टर्नओवर (सेल्स) 10,166 करोड़ थी और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2,133 करोड़ रुपए रहा, नेट प्रॉफिट 437 करोड़ रुपए रहा, कंपनी पर कर्जा 10,508 करोड़ रुपए और इसके लिए ब्याज चुकाया 1,173 करोड़ रुपए।


  • वित्तीय साल मार्च 2019-20 में- कंपनी का टर्नओवर (सेल्स) 9,701 करोड़ थी और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2,070 करोड़ रुपए रहा, नेट प्रॉफिट 405 करोड़ रुपए रहा, कंपनी पर कर्जा 9,060 करोड़ रुपए और इसके लिए ब्याज चुकाया 1,136 करोड़ रुपए।


  • वित्तीय साल मार्च 2018-19 में- कंपनी का टर्नओवर (सेल्स) 9,403 करोड़ थी और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1,765 करोड़ रुपए रहा, नेट प्रॉफिट 547 करोड़ रुपए रहा, कंपनी पर कर्जा 7,406 करोड़ रुपए और इसके लिए ब्याज चुकाया 872 करोड़ रुपए।




  • MP News एमपी न्यूज Indore News इंदौर न्यूज Industrialist of Indore Dilip Buildcon Company Dilip Buildcon got Ghat इंदौर के उद्योगपति दिलीप बिल्डकॉन कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को लगा घाट