/sootr/media/post_banners/1ea28cf3d6d8c6ecc5916adbcdcde2d0908e9604f6eb34bc02e7a0eecb5daa99.jpeg)
संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के जाने-माने बिजनेसमैन और सत्य सांई स्कूल के प्रमुख डॉ. रमेश बाहेती को जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उनके श्री सत्यसांई मेडिकल एंड हेल्थ केयर ट्रस्ट स्कीम 54 इंदौर द्वारा मार्च 2020 में जिला प्रशासन से बच्चों के हृद्य रोग संबंधी उपचार के लिए अस्पताल बनाने के लिए ली गई जमीन की लीज शर्तों के उल्लंघन को लेकर दिया गया है। यह 2.231 हेक्टेयर जमीन मात्र एक रुपए की वार्षिक लीज दर पर ली गई है, लेकिन तीन साल बाद भी यहां पर किसी तरह का काम नहीं किया गया है।
यह है मामला
डॉ. बाहेती के ट्रस्ट श्री सत्यसांई मेडिकल एंड हेल्थ केयर ट्रस्ट, स्कीम नंबकर 54 एबी रोड ने शासन से बच्चों के हृदय रोग अस्पताल स्थाना के लिए जमीन की मांग की थी। इसके लिए जिला प्रशासन ने 19 दिसंबर 2019 को आदेश जारी कर ग्राम बड़ा बांगड़दा में सर्वे नंबर 216 में 0.284 हेक्टेयर, सर्वे नंबर 217 से 0.688, सर्वे 218 से 0.530, सर्वे 224 से 0.283, सर्वे 225 से 0.340 और सर्वे 226 से 0.106 इस तरह कुल 2.231 हेक्टेयर जमीन आवंटित कर कब्जा दे दिया। यह पूरी जमीन मात्र एक रुपए की वार्षिक लीज पर 12 मार्च 2020 को दे दी गई।
इस शर्त का किया उल्लंघन
लीज शर्तों के तीन नंबर में था कि- पट्टेदार इस पर एक साल के अंदर निर्माण शुरू कर देगा और तीन साल में पूरा कर देंगे। इससे यहां पर जमीन का उपयोग शुरू हो जाएगा। लेकिन प्रशासन ने जब निरीक्षण किया तो मौके पर केवल बाउंड्रीवाल मिली और पूरी जमीन खाली पड़ी हुई थी। यहां निर्माण काम के लिए एक गड्ढा भी नहीं खोदा गया था और कोई विकास काम नहीं हुआ। इसके चलते लीज शर्त का उल्लंघन हुआ।
ये खबर भी पढ़िए...
क्यों ना लीज निरस्त कर दी जाए
जमीन आवंटन के लिए लीज शर्त का उल्लंघन पाए जाने पर अब जिला प्रशासन ने इस मामले में बाहेती की संस्था को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस नोटिस में कहा गया है कि लीज शर्त तीन का उल्लंघन करने पर क्यों ना आपके खिलाफ राजस्व संहिता की धारा 182 (2) केतहत कार्रवाई कर जमीन आवंटन को निरस्त किया जाए।
जमीन की कीमत 60 करोड़ से ज्यादा
इस जमीन की कीमत आज 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की है, जो मात्र एक रुपए की लीज दर पर संस्था को मिली है। इसके बाद भी अभी तक यहां परोपकार के लिए अस्पताल का निर्माण नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर टीएंडसीपी के नक्शे को लेकर समस्या आ रही है, जिसके चलते अभी तक यहां पर किसी तरह का निर्माण नहीं हो पाया है। इसके चलते मात्र जमीन पर कब्जा कर रखा गया है और उसका उपयोग शुरू नहीं हुआ है।
वीडियो देखें-