दमोह में बच्चे ना होने पर महिला के साथ ससुर व देवर ने की मारपीट, बेटे की दूसरी शादी कराने की दे रहे धमकी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में बच्चे ना होने पर महिला के साथ ससुर व देवर ने की मारपीट, बेटे की दूसरी शादी कराने की दे रहे धमकी

Damoh. दमोह के देहात थाना क्षेत्र के सागर नाका चौकी अंतर्गत बांसा गांव में सामने आया।  जहां एक महिला को बच्चे ना होने पर उसके ससुर व देवर ने मारपीट कर घायल कर दिया। पति गंभीर हालत में पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 



घायल महिला अनीता अहिरवाल ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और बांसा गांव निवासी पुरुषोत्तम अहिरवाल से उसने 4 साल पहले प्रेम विवाह किया था।  लगातार उसके ससुर गोकुल अहिरवाल और देवर नरेंद्र उसे प्रताड़ित कर रहे हैं क्योंकि उसके यहां कोई संतान नहीं है। उसे बार-बार धमकी दी जाती है कि वह अपने बेटे की दूसरी शादी करा देंगे और बेटे से कहा जाता है कि वह पत्नी को छोड़ दे,  लेकिन बेटा पत्नी को नहीं छोड़ता और आए दिन घर में विवाद होता है। मंगलवार की रात भी बच्चों के न होने को लेकर परिवार में विवाद हो रहा था।  जहां ससुर गोकुल  और देवर नरेंद्र  अपने भाई पुरुषोत्तम के साथ मारपीट कर रहे थे।  जब उसकी पत्नी अनीता बचाने पहुंची तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट कर दी जिससे उसके सर में गंभीर चोट आई है।  



तत्काल ही डायल हंड्रेड को सूचित किया गया पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल लाया गया।  घायल महिला अनीता के पति ने बताया कि उसके घर के लोग व मोहल्ले के लोग लगातार उसकी पत्नी को परेशान कर रहे हैं।  वह अपनी पत्नी को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ सकता और उसके पिता उसकी दूसरी शादी कराने के लिए बार-बार दवाब बनाते  हैं और इसी के चलते यह विवाद हुआ   जिसमें पत्नी घायल हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।


दमोह न्यूज़ बेटे की दूसरी शादी कराने की दे रहे धमकी Damoh News बच्चे ना होने पर महिला के साथ ससुर व देवर ने की मारपीट threatening to get her son married again in-law beat up woman for not having children
Advertisment