BHOPAL.भोपाल के कोलार स्थित प्रियंका नगर में मंगलवार की सुबह एक कचरा वाहन की चपेट में आने से डेढ़ साल की मासूम की मौत हो गई। मासूम अपने घर के सामने खेल रही थी। प्रत्यक्ष दर्शियों को कहना है कि नगर निगम का यह कचरा वाहन अक्सर तेज रफ्तार से यहां से गुजरती थी। मंगलवार (14 फरवरी) की सुबह प्रियंका नगर के जे 117 में रहने वाले वीरेंद्र ठाकुर की नन्ही बेटी वैदांगी घर के सामने खेल रही थी। इसी दौरान तेज गति से आ रहे कचरा वाहन की चपेट में आ गई। उसे तत्काल जेके अस्पताल ले जाया गया,लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं। हादसे के बाद वाहन का ड्रायवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 304 ए में मामला कायम कर लिया है।
लापरवाही से चलता है वाहन
पड़ोसी नरेंद्र दुबे ने बताया कि आष्टा के रहने वाले वीरेंद्र करीब एक साल से यहां रह रहे हैं। वह अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए भोपाल लाए हैं। बेटियां में सबसे छोटी वैदांगी थी। बाकी दोनों बड़ी बेटियां सेंट जोसफ स्कूल में पढ़ती हैं। कॉलोनी के लोग बताते हैं कि ड्रायवर को वाहन धीमी गति से चलाने के लिए कई बार कहा, लेकिन वह मानता ही नहीं है। जबकि जवाब देता था कि आपको परेशानी है तो मेरी निगम में शिकायत कर दो। पड़ोसी बताते हैं कि कइ मर्तबा तो वाहन को रोकता ही नहीं था, जिससे भागते दौड़ते कचरा,गाड़ी में डालना पड़ता था।
ये भी पढ़ें...
ड्रायवर मौके से भागा, पुलिस को तलाश
कोलार थाने के एसआई प्रमोद गौतम ने बताया कि नगर निगम के वाहन क्रमांक एमपी 04 जीबी 3367 की चपेट में आने से वैदांगी की मौत हो गई है। यह मामला मंगलवार सुबह करीब 11 बजे का है। एक्सीडेंट के बाद बच्ची को जेके अस्पताल लेकर गए, वहां डॉक्टर के कन्फर्म करने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। ड्रायवर मौके से गाड़ी छोड़कर भाग गया था। ड्रायवर के खिलाफ मामला धारा 304 ए के तहत दर्ज कर लिया गया है। ड्रायवर को शीघ्र तलाश कर गिरफ्तार किया जाए