GWALIOR: बूथ पर पहुंचे तो महिलाओं ने किया रोली का टीका,पुरुषों ने पहनाई मालाएं

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: बूथ पर पहुंचे तो महिलाओं ने किया  रोली का टीका,पुरुषों ने पहनाई मालाएं

GWALIOR News.  अंचल में अधिकारी और कर्मचारी चुनाव  ड्यूटी से बचने की हरसंभव कोशिश करते है ।बजह मतदान के दौरान हिंसा की आशंका और स्थानीय लोगो द्वारा किये जाने वाले दुर्व्यवहार । इस धारणा को तोड़ने के लिए ग्रामीणों द्वारा नवाचार किये जा रहे है । जिले के अनेक पोलिंग बूथ पर जब मतदान दल पहुंचा तो ग्रामीण महिलाओं ने रोली-अक्षत लगाकर और पुरुषों ने पुष्पहार पहनाकर उनका स्वागत किया तो वे लोग भी भावुक हो गए




कमिश्नर ने की पहल

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 25 जून को मतदान सम्पन्न कराने के लिये तैनात किए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मतदान केन्द्र पहुँचने पर आत्मीय स्वागत हुआ। संभाग आयुक्त  आशीष सक्सेना की पहल पर संभाग के सभी जिलों के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों का स्वागत हुआ। रोली-चंदन के टीके लगाकर और फूल मालाओं से मतदान दलों का बीएलओ एवं स्थानीय कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया।

    ग्वालियर जिले की डबरा जनपद पंचायत के ग्राम महाराजपुर व लखनौती, शिवपुरी जिले की खनियाधाना जनपद पंचायत के ग्राम खिरकिट में जब मतदान दलों का अभिनंदन हुआ तो सभी कर्मचारी इस आत्मीयता से गदगद हो गए। मतदान दलों में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों का कहना था कि हम सब पूरी मुस्तैदी और मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न करायेंगे।



   

आदर्श मतदान केंद्र भी बनाये


मतदाता अच्छे वातावरण में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। इसके लिये राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत ग्वालियर सहित संभाग के सभी जिलों में आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाए गए हैं। आदर्श मतदान केन्द्रों के साथ-साथ अन्य सभी मतदान केन्द्रों पर छाया, पेयजल, शौचालय इत्यादि सहित अन्य बुनियादी सुविधाएँ जुटाई गई हैं। ग्वालियर जिले के आरोली सहित अन्य ग्रामों में आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।


ELECTION DUTY Polling booths मतदान निर्वाचन कार्यक्रम Election Program मतदान दल अधिकारी हिंसा चुनाव ड्यूटी employees Violence कर्मचारी Officers Polling Parties पोलिंग बूथ Voting