26 देशों के बारह सौ से ज्यादा कलाकार ग्वालियर की सड़कों पर प्रस्तुतियां देने निकले , तीन दिन चलेगा यह कला महोत्सव

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
26 देशों के बारह सौ से ज्यादा कलाकार ग्वालियर की सड़कों पर प्रस्तुतियां देने निकले , तीन दिन चलेगा यह कला महोत्सव



GWALIOR. उदभव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के 17वें अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं म्यूजिक फेस्टिवल का  भव्य आगाज आज रंगारंग कार्निवाल के साथ हुआ। उदभव की 25वीं वर्षगांठ पर  मानस भवन फूलबाग से ताइवान के राजदूत बौशुआन गेर की मौजूदगी में भव्य एवं रंगारंग कार्निवाल निकाला गया। कार्निवाल में देश-विदेश की 26 संस्थाओं के कलाकार कला एवं संस्कृति के विविध रूपों को प्रदर्शित करते नजर आए हैं । और विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर यह कार्निवाल सिंधिया कन्या विद्यालय पर जाकर समाप्त हुआ।   यह उत्सव जीवाजी विश्वविद्यालय तथा सिंधिया कन्या विद्यालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। ताइवान सहयोगी देश के तौर पर इसमें अपनी भागीदारी निभा रहा है। 



26 संस्थाएं ले रहीं हैं भाग 



उत्सव में देश-विदेश की 26 संस्थाएं भाग ले रही हैं। जिनमें नेशनल डॉग हवा यूनिवर्सिटी, ताईवान, फाल्कलोर ग्रुप काहौर, किर्गिस्तान, फोल्कलोर ग्रुप हवास उजबेकिस्तान, अजांना राजपक्क्षे कलायाथनाया श्रीलंका के साथ महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू, हिमाचल,गुवाहाटी, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के दल अपने पारम्परिक परिधानों में नृत्य एवं संगीत की मनमोहक प्रस्तुतिया देते नजर आए। 



ताइवान के राजदूत बोले -ये सांस्कृतिक विस्तार की अनूठी पहल 



इसके उद्घाटन समारोह में शिरकत करने ताइवान के राजदूत  बौशुआन गेर भी ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने बच्चों के मार्चपास्ट में पैदल ही भाग लेकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि या अपने तरह का अनूठा आयोजन है जिसमें दुनिया के बीच सांस्कृतिक परम्पराओं का आदान -प्रदान होता है। इससे ही दुनिया समृद्ध होती है।  गैर ने हरी झंडी  दिखाकर 1200  अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों की इस कला यात्रा को रवाना किया।  बाद में सिंधिया कन्या विद्यालय में आयोजन का औपचारिक उद्घाटन हुआ।



तीन दिन चलेगा यह महोत्सव 



संस्था के अध्यक्ष डॉ केशव पांडेय ने बताया कि इस आयोजन का यह पच्चीसवां वर्ष है इसलिए इसको लेकर बहुत उत्साह है।  इसमें दुनिया के अनेक देशों के सड़कदों कलाकार भाग ले रहे हैं ये अपने देश की नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन करेंगे। 






26 देशों के कलाकार ग्वालियर में दे रहे हैं प्रस्तुतियां ताइवान के सहयोग से शुरू हुआ कला महोत्सव उदभव सांस्कृतिक आयोजन शुरू ग्वालियर में शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय उद्भव कार्निवल artists from 26 countries are giving presentations in Gwalior art festival started in collaboration with Taiwan cultural event started nternational origin carnival started in Gwalior
Advertisment