संजय गुप्ता, INDORE. 11 और 12 जनवरी को इंदौर में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर देशभर के लगभग सभी बड़े कॉर्पोरेट हस्तियों को बुलावा दिया गया है, लेकिन इस बार मप्र शासन ने वादे नहीं निभाने वाले और डिफाल्टर कॉर्पोरेट हस्तियों से दूरी बनाने का फैसला लिया है। ऐसे में देश के दूसरे सबसे बड़े अमीर मुकेश अंबानी को तो न्योता दिया गया है, लेकिन उनके छोटे भाई अनिल अंबानी से दूरी बनाई गई है। उन्हें अभी तक इस समिट में आने का न्योता नहीं दिया गया है। इसी तरह सहारा प्रमुख सुब्रतो राय को भी बुलावा नहीं भेजा गया है। वहीं हाल ही में आईसीआईसीआई से लोन घोटाले में उलझे वेणुगोपाल धूत को भी समिट में नहीं बुलाया गया है।
इन्होंने नहीं निभाए वादे
अनिल अंबानी- इन्होंने पीथमपुर में सौ एकड़ जमीन में डेटा सेंटर और डिफेंस सामग्री मैनुफैक्चरिंग यूनिट लाने का वादा किया था, इसके लिए जमीन भी शासन ने रोक कर रखी लेकिन जब वह नहीं आए तो फिर जमीन को डिनोटिफाई कर यहां पीथमपुर 6 विकसित किया गया और अन्य कंपनियों ने यूनिट लगा ली। इसी तरह अंबानी के अन्य बड़े निवेश वादे भी पूरे नहीं हुए और आजकल जिस तरह से उनकी कंपनियों का माली हालत है, ऐसे में वह बड़े निवेश के दावेदार भी नजर नहीं आते हैं।
- ये भी पढ़े..
सहारा प्रमुख ने भी पूरे नहीं किए पिछले वादे
सुब्रतो राय खुद सेबी से निवेश राशि लौटाने के विवाद में उलझे हुए हैं, और सशर्त जमानत पर है। उन्होंने भी पिछली समिट में आकर कई बड़े वादे किए, इसमें ग्वालियर-चंबल के बीहड़ में बड़े निवेश की भी घोषणा थी, लेकिन आज तक वहां एक रुपए का निवेश नहीं किया। खुद इंदौर के बायपास पर उनकी सहारा सिटी के निवेशक आज तक परेशान घूम रहे हैं।
इन बड़े लोगों पर रहेगी नजर
बड़े उद्योगपतियों में कुमार मंगलम बिड़ला, नोएल एम टाटा, प्रणव अडानी, संजीव पुरी, संजय किर्लोस्कर, अजय पिरामल, संजीव बजाज, राघवपत सिंघानिया, संजीव मेहता, नादिर गोदरेज, अभय फिरोदिया, पुनीत डालमिया, एसएन सुब्रमण्यिम, आशीष भरतराम, अनंत गोयनका, वीआरके गुप्ता सहित 100 से ज्यादा उद्योगपतियों ने समिट में आने की मंजूरी दे दी है। एमए युसूफ अली, राकेश भारती मित्तल, रवि झुनझुनवाला, एलबी वैद्यानाथन, रघुपति सिंघानिया, जेएन कपूर, कमल बाली, डॉ. नरेश त्रेहान, नौशाद फोर्ब्स, प्रशांत रुइया, सुनील माथुर, रवि पोत्दार, सुनील सिन्हा, पी. पलानी अप्पन, प्रकाश चौहान, राजीव रामगोपाल, कमल ओसवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, आर राजकुमार, श्रेयस्कर चौधरी, नवीन सक्सेना, तपन सिंघल आदि भी आ रहे हैं।
विदेशों से भी आ रहे हैं प्रतिनिधि
इसी तरह जमैका, घाना, फिजीस, मालवी, कंबोडिया, नाइजर, युगांडा, मंगोविया, जाम्बिया, तंजानिया, कोरिया, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों ने भी आने की सहमति दी। पनामा, मारीशस, जिम्बाव्वे, सूडान, जापान, कनाडा, यूएसए, इजराइल, सिंगापुर, थाईलैंड सहित 30 से ज्यादा देशों के विदेश मंत्री, एम्बेसेडर, काउंसल जनरल के भी भाग लेने की संभावना है।