खरगौन पुलिस (Khargone Police) की टीम ने 30 सितंबर की रात को एक सट्टेबाजी के गिरोह का खुलासा किया है। यहां के महेश्वर (Maheshwar) में कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने एक बीजेपी नेता के घर छापेमारी की। इस कार्रवाई में 40 लाख के सट्टा कारोबार का खुलासा हुआ है। वहीं, पुलिस की टीम ने मौके से 36 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 2 चाइना कम्युनिकेशन सैटअप बॉक्स, एक वाईफाई राउटर, 1 स्विफ्ट कार, डेढ़ लाख की नकदी जब्त की है।
पांच आरोपियों को दबोचा
सूचना मिलने पर SP सिद्धार्थ चौधरी ने स्पेशल टास्क टीम गठित की। टीम के द्वारा महेश्वर में दबिश देकर भाजपा नेता भूपेंद्र जैन के यहां आईपीएल सट्टाबाजी (IPL Betting) कारोबार पकड़ा गया। सट्टे का यह पूरा कारोबार पूर्व सांसद प्रतिनिधि रहे भूपेन्द्र जैन के घर पर चल रहा था। हालांकि, पुलिस की टीम ने भूपेंद्र को आरोपी नहीं माना है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियो को दबोचा है।
पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में
इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, भाजपा नेता के घर मे आईपीएल सट्टा कारोबार संचालन होना, स्थानीय पुलिस की जानकारी में न होना भी, पुलिस की मिलीभगत का अंदेशा जाहिर कर रहा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पुलिस महकमा भाजपा जिला संगठन के नेता पर क्या कार्रवाई करते हैं।