इंदौर में NRI सम्मेलन में आया विकास का आईपीएल मॉडल, जैसे सभी देशों के क्रिकेटर यहां खेलते हैं, सभी देशों की कंपनियों को आने दो

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इंदौर में NRI सम्मेलन में आया विकास का आईपीएल मॉडल, जैसे सभी देशों के क्रिकेटर यहां खेलते हैं, सभी देशों की कंपनियों को आने दो

संजय गुप्ता-योगेश राठौर, INDORE. प्रवासी भारतीय दिवस (एनआरआई) आयोजन के दौरान आयरलैंड में काम करने वाली कंपनी मानसून कंसलटेंसी के सीईओ भरत शर्मा ने विकास का नया आईपीएल मॉडल दिया। उन्होंने कहा कि हमारा क्रिकेट तेजी से आगे बढ़ रहा है, आईपीएल की ब्रांड वैल्यू तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि यहां सभी देशों के क्रिकेटर आते हैं, हम ग्लोबल टैलेंट को यहां बुलाते हैं और हमारे युवा उनसे सीखते हैं। इसी तरह भारत को तेजी से विकास करना है तो इसे सभी कंपनियों के लिए खोल दीजिए, सभी देशों के टैलेंट, कंपनियां यहां आएंगी तो यहां के यूथ उनसे सीखेंगे और तेजी से आगे बढ़ेंगे और देश भी तेजी से विकास करेगा। इस सत्र के मुख्य अतिथि और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यहां हम स्टार्टअप के यूनिकॉर्न बनने के तरीकों को साझा करेंगे।



गूगल, एप्पल, फेसबुक जैसी ग्लोबल आइकान कंपनी की जरूरत 



चिली से आए कूपर डॉट काम के फाउंडर अमित सोडानी ने कहा कि भारत की मजबूती है कि उनके पास सबसे युवा वर्कफोर्स है, जो आज किसी भी देश के पास नहीं है। हमे आगे बढ़ने के लिए गूगल, एप्पल, फेसबुक जैसी एक ग्लोबल कंपनी की जरूरत है, जिसके बिना पीढ़ी आगे बढ़ने का नहीं सोचती है, उनके बिना आगे नहीं बढ़ पाते हैं। यह कमी सबसे ज्यादा है, हमारे यूपीआई पेमेंट सिस्टम में वह बनने की ताकत है। यह पूरी दुनिया के फायनेंस सिस्टम पर असर डाल सकती है। इसे लेकर सही ट्रैक पर है। सोडानी ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा स्वच्छ शहर नहीं देखा है। ई-कॉमर्स कंपनियों को लेकर उन्होंन कहा कि अभी यह लाभ कमाने के लिए संघर्ष कर रही है, फ्री सेवा अनंत काल तक नहीं दी जा सकती है। 



आज इस कमरे में पॉजीटिविटि भरी हुई है



ओयो होटल ग्रुप के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने कहा कि आज भारत में मैनुफैक्चरिंग और सर्विस दोनों ही सेक्टर में काफी संभावनाए हैं, मैं उडीसा के छोटे से गांव से आया हूं, और यहां तक पहुंचा हूं। काफी संभावनाए है, इंदौर में ही देखा कि यहां जापानी कंपनियों के बोर्ड लगे हुए हैं। कंपनियां आज लोगो को भारत भेज रही है और साफ्टवेयर सेक्टर में जबरदस्त काम हो रहा है। आज इस कमरे में सभी लोग पॉजीटिव है, पॉजीटिविटी भरी हुई है। 



इन्होंने भी किया संबोधित



एनआरआई सेवा के हरीश कलसानी ने भी संबोधित किया, उन्होंने कोविड की दूसरी लहर के दौरान देश में 1.7 मिलियन डालर के उपकरण फ्री दिए थे। वह वर्चुअल हैल्थ सेवा भी देते हैं, उनके आह्वान पर डॉक्टर के बुच ने तत्काल अपनी सेवाएं देने के लिए हॉल ही में उन्हें हां कर दी, वह 30 साल विदेश में रहने के बाद अब भारत में रह रहे हैं। अफ्रीका से आए राहुल जैन, महिलाएं के लिए इन्वेस्टमेंट सेवा चलाने वाली सिमरन कौर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।



इधर सीएम ने की सभी से वन टू वन मुलाकात



उधर कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई प्रवासी भारतीयों से वन टू वन मुलाकात की। मूल रूप से ही इंदौर के अश्वजीत गर्ग ने सीएम से मुलाकात कर इकोफारेस्ट और इकोटूरिज्म प्रोजेक्ट को लेकर मुलाकात की। यहां काफी संभावनाएं हैं टूरिज्म को लेकर, नए उत्पाद को लेकर काफी काम किया जा सकता है। अमित सिंह राठौर लंदन में रह रहे हैं और मूल रूप से झाबुआ के हैं, उन्होंने सीएम से मुलाकात कर नई आईटी तकनीक पर चर्चा की और कहा कि हमारा ऑफिस अभी भी इंदौर में हैं और हम नई तकनीक से बैंकिंग सेक्टर, रोजमर्रा कामों को बेहतर किया जा सकता है। हम सभी यहीं से पढ़कर बाहर गए हैं, आज इंदौर और मप्र में काफी संभावनाएं हैं। इनके अलावा माय साइंस लैबे के धनंजय बालपांडे व अन्य ने भी मुलाकात की।



सीएम ने कहा कि मप्र में तेजी से तेजी से निवेश आएगा और रोजगार मिलेंगे



सीएम शिवराज ने सभी से मुलाकात के बाद कहा कि केवल दिल के नहीं इंदौर वालों ने तो घरों के भी दरवाजे खोल दिए हैं। प्रदेश के पास बढिया इंफ्रास्ट्रक्चर है, बिजली है, पानी की कोई कमी नहीं है, स्किल्ड मैनपॉवर है, मैनडेज लॉस नहीं है, उद्योगो के लिए माकूल व्यवस्था है। हमे विश्वास है कि मप्र में तेजी से निवेश आएगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। निवेश के हर सेक्टर के लिए नीति बना रहे हैं और युवाओं को प्रोत्साहित भी करते हैं, छूट भी देते हैं, ताकि वह खुद का उद्यम खड़ा कर सकें। मप्र दोनों बांहे फैलाकर सभी का स्वागत करता है, पीएम ने संकल्प लिया है आत्मनिर्भर भारत का और इसके लिए आत्मनिर्भर मप्र जरूरी है।



सूरीनाम के राष्ट्रपति उज्जैन पहुंचे, इलेक्ट्रिक कार्ट में महाकाल लोक घूमे



प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत के बीच सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी पत्नी के साथ उज्जैन पहुंचे। यहां वे महाकाल के दर्शन करेंगे। इससे पहले उन्होंने ई कार्ट में बैठकर महाकाल लोक देखा। उज्जैन में कलेक्टर आशीष सिंह ने राष्ट्रपति को स्वागत किया।


पीएम नरेंद्र मोदी CM Shivraj President Draupadi Murmu राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रवासी भारतीय Pravasi Bharatiya Divas Ireland company Monsoon Consultancy NRI Summit Indore आयरलैंड की कंपनी मानसून कंसलटेंसी इंदौर में एनआरआई समिट