/sootr/media/post_banners/a0cde58e5aa7a160fb712d0d6cd97e532968d1d92f76efbc6f17e98f2e061648.jpeg)
Bhopal. रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है।अब यात्री ज्यादा ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। रेल मंत्रालय ने कहा है जिन IRCTC यूजर्स की लॉगिन आईडी आधार से लिंक नहीं है उनकी एक महीने में ऑनलाइन टिकट बुक करने की संख्या को 6 से बढ़ाकर 12 कर दिया गया है। आधार लिंक्ड यूजर आईडी वाले ग्राहकों के लिए अधिकतम टिकट बुक संख्या 12 से बढ़ाकर 24 की गई है। ये सुविधा उन लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है जो फ्रिक्वेंट ट्रैवलर्स हैं। इसके साथ ही उन लोगों को भी फायदा होगा जो एक ही आईडी का इस्तेमाल परिवार के सभी सदस्यों की टिकट बुकिंग के लिए करते हैं।
ID को आधार से इस तरह करें लिंक
- IRCTC की ऑफिशियल ई-टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं।
जल्द लागू होगा आदेश
IRCTC के पोर्टल में कुछ बदलाव करने के बाद अगले 3-4 दिनों में यह आदेश लागू होने की संभावना है। वर्तमान में, बुक किए गए लगभग 80% टिकट ऑनलाइन होते हैं। रेलवे का टारगेट इसे बढ़ाकर 90% के पार पहुंचाने का है। IRCTC रेलवे टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए भारतीय रेलवे की अधिकृत एकमात्र यूनिट है। इतना ही नहीं IRCTC एकमात्र यूनिट है जो केटरिंग पॉलिसी 2017 के तहत रेलवे स्टेशनों पर केटरिंग सर्विसेज का मैनेज करने के लिए अधिकृत है।