Bhopal. सारा हिंदुस्तान समय-समय पर पाकिस्तान को कोसता रहता है, लेकिन इस बार मध्यप्रदेश के किसान भी पाकिस्तान के मौसम के कारण रो रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान की ओर से आया कम दबाव का सिस्टम प्रदेश का मौसम बिगाड़ रहा है। प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। किसानों की फसलें खेत में खड़ी हुई हैं, ऐसे में मौसम का यह बदलाव उनके लिए दुखदायी न हो जाए, इसकी चिंता गांव-गांव में है।
मध्यप्रदेश में पांच दिन के अंदर बारिश के दो सिस्टम बन रहे हैं। एक सिस्टम मंगलवार से एक्टिव हो गया। इस वजह से ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सागर और सिवनी में भी पानी गिरा है। बाकी जिलों में बदरी छाई है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो 16 मार्च से एक और मजबूत सिस्टम बनेगा। इससे 19 मार्च तक न सिर्फ प्रदेश भीगेगा, बल्कि ओले गिरने और आंधी तूफान की भी आशंका है। 20 मार्च को भी ग्वालियर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर में मौसम बदला हुआ रहेगा। मंगलवार से आधे प्रदेश का मौसम बदल सा गया है। पश्चिमी मध्यप्रदेश में हल्की बारिश का दौर चल रहा है। मिजाज ऐसा ही रहा तो मालवा से लेकर सतपुड़ा के क्षेत्र में बारिश हो सकती है ।
ग्वालियर के दवा व्यापारी को विदेश में वर्क परमिट दिलाने के नाम पर 9 लाख की ठगी, केन्या बुलाकर बनाया बंधक
उत्तर भारत में एक विक्षोभ सक्रिय है, जो काफी मजबूत है। इसी के प्रभाव से एक प्रेरित चक्रवात साउथ-ईस्ट राजस्थान में 14 मार्च से बना हुआ है। इससे प्रदेश में बादल छा गए। इंदौर, रीवा, जबलपुर और नर्मदापुरम में बारिश हो सकती है और आंधी चलने की संभावना भी है। 16 मार्च से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही हैं। इन दोनों के मिश्रण से प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का असर रहेगा।