संजय गुप्ता, INDORE. राज्य सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू 17 मई को खत्म हो चुके हैं लेकिन अंतिम रिजल्ट आने में अभी समय लगेगा। हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चल रहे विविध केसों को देखते हुए पीएससी (मप्र लोक सेवा आयोग) फिलहाल रुखो, देखो, विचार करो की रणनीति पर काम कर रहा है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में विधिक सलाहकारों को बुलाकर आयोग बात भी कर रहा है, जिससे कि रिजल्ट आने के बाद कोई किसी तरह का इश्यू नहीं उठ जाए। आखिर में यह अंतिम रिजल्ट है और इसमें पदों के लिए भी अंतिम भर्ती होगी। इसमें किसी तरह की चूक होने पर कई तरह के लिटिगेशन खड़े हो जाएंगे। सूत्रों के अनुसार फिलहाल एक सप्ताह तो रिजल्ट नहीं आ रहा है। वहीं पीएससी प्रवक्ता डॉ. रविंद्र पंचभाई ने द सूत्र से कहा कि अभी रिजल्ट को लेकर विचार चल रहा है, इसके बाद ही रिजल्ट जारी होगा।
87-13 फीसदी से जारी होना है रिजल्ट
ओबीसी आरक्षण के चलते आयोग द्वारा 87-13 फीसदी फार्मूले से ही रिजल्ट जारी हो रहे हैं और अंतिम रिजल्ट भी इसी के तहत जारी होगा। इसमें 13 फीसदी पदों पर अनारक्षित कैटेगरी और ओबीसी दोनों को चुना जाएगा, लेकिन अंतिम भर्ती ओबीसी आरक्षण पर अंतिम फैसला आने के बाद ही होगा, यानि यह पद होल्ड रहेंगे। वहीं 87 फीसदी पर अंतिम भर्ती जारी होगी। आयोग पहले ही घोषित कर चुका है कि मूल (87 फीसदी पद के लिए) और प्रोवीजनल (13 फीसदी पद के लिए) रिजल्ट सूची के उम्मीदवार उसी सूची में बने रहेंगे और एक-दूसरी कैटेगरी में जंप नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें...
34 गर्ल्स के लिए भी होगी इंटरव्यू की प्रक्रिया
उधर, राज्य सेवा परीक्षा 2019 के मैंस के रिजल्ट जारी हो चुके हैं और अब सभी को इंटरव्यू शुरू होने का इंतजार है, माना जा रहा है कि यह जून अंत में शुरू हो जाएंगे। इसके लिए भी आयोग तैयारी कर रहा है। वहीं इसी मामले में पूर्व में पास होने के बाद फेल घोषित हो चुकी 34 गर्ल्स के मामले में हाईकोर्ट द्वारा इंटरव्यू में शामिल किए जाने के आदेश का भी पालन कराने की तैयारी आयोग कर रहा है और इसकी भी फाइल चल रही है। सूत्रों के अनुसार आयोग समय आने पर इन्हें सूचित कर देगा, ताकि यह भी इंटरव्यू के लिए शामिल हो सकें