होशंगाबाद. यहां के इटारसी जंक्शन (Itarsi Junction) में एक आरपीएफ ने एक लावारिश बैग बरामद किया। आरपीएफ टीम ने बैग की तलाशी ली और बैग में 12 बोर तीन राइफल और 10 जिंदा कारतूस मिले। एसआरपी और आरपीएफ कमांडेट ने सूचना मिलने के बाद मामले की गंभीरता से जांच के निर्देश दिए हैं।
हथियार तस्करी की आशंका
इटारसी से देश भर के चारों महानगरों से ट्रेनों की आवाजाही होती है। पुलिस को आशंका है कि अवैध रूप से असला तस्करी से मामला जुड़ा हो सकता है। माना जा रहा है कि ट्रेन में सफर के दौरान या तो किसी डर की वजह से हथियारों का बैग फेंका गया है, या फिर डिलीवरी के लिए हथियार यहां रखे गए थे। फिलहाल जीआरपी ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है।
हथियारों के काफी पुराने मॉडल मिले
राइफल जीआरपी के मुताबिक तीनों 12 बोर की राइफल अलग-अलग डिजाइन की मिली हैं। सभी पुरानी दिख रही हैं और बैग में मिले 10 जिंदा कारतूस भी लेदर के 2 बॉक्स में पैक मिले। घातक हथियारों के इस तरह आउटर पर मिलने से पुलिस की खुफिया एजेंसियों के कान भी खड़े हो गए हैं। जिस जगह हथियार मिले वहां रेलवे के सीसीटीवी कैमरों की रेंज भी नहीं है।