जबलपुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के नाम पर घोटाला किया गया है। योजना के नाम पर 76 लाख रुपए का घपला सामने आया है। आरोपियों ने कपड़ा उद्योग लगाने के लिए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के तत्कालीन शाखा प्रबंधक के साथ मिलकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है। राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने प्रकरण में 7 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करते हुए प्रकरण को जांच में लिया है।
कपड़ा उघोग लगाने के नाम पर फर्जीवाड़ा
EOW के मुताबिक मामला 2018-19 का है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र राइट टाउन शाखा के मौजूदा मुख्य प्रबंधक विजय सिंह ने ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें 2018-19 वित्तीय वर्ष के दौरान बैंक में भूषण शुक्ला शाखा प्रबंधक थे। जिला उद्योग और व्यापार केंद्र के अनुमोदन के साथ जबलपुर निवासी दीप्ति विलियम ने कपड़ा उद्योग लगाने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र राइट टाउन शाखा में 76 लाख लोन का आवेदन लगाया था। आरोपियों ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत लोन के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार किए। दीप्ति विलियम सहित 7 लोगों ने इस घपले को अंजाम दिया।
7 नामजद सहित अन्य के खिलाफ FIR दर्ज
कोटेशन, बिल व प्रमाण पत्रों का प्रयोग कर बैंक से आल्या क्रिएशन के खाता में और उसके कैश क्रेडिट खाते से रवि सतपाल, बैंक अधिकारी भूषण शुक्ला सहित अन्य के खाते में स्वीकृत लोन की 76 लाख रुपए को ट्रांसफर कराया गया। ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक इस मामले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक भूषण शुक्ला सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ अमानत में ख्यानत, धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा, साजिश रचने और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube