JABALPUR. जबलपुर के पनागर में बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है। इसमें उनके मुस्लिम भक्त तनवीर खान ने रामकथा सुनने की इच्छा जताई थी। कथा के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यदि मैं 4-5 साल जिंदा रहा तो दूसरे धर्म के लोग भी हरि-हरि करेंगे।
पनागर में ये भी बोले धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री बयानों और दावों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। पनागर में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, हमारे शिष्य और मुस्लिम समाज के तनवीर खान जी कटनी में हमारी तीन दिन की हमारी कथा कराएंगे। उन्हें सब तानू कहते हैं, वे यहां भी आए हैं। ये वहां के मुस्लिम समाज के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि गुरुजी हमारी भी इच्छा है कि कथा हो जाए तो मैंने कहा कि इसमें क्या बुराई है। तुम पूरे समाज को बुलाओ। सब टोपी वालों को बुलाओ, सबको एक होने दो। राम कथा में क्या दिक्कत है।'
आप ये वीडियो भी देख सकते हैं
राम के नाम पर धंधा नहीं चलने देंगे- बागेश्वर धाम
पनागर (जबलपुर) में ही कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से ये भी कहा, 'हम भारत में चाहते हैं कि पूजा के नाम पर, दरबार के नाम पर, धामों के नाम पर, भगवान के नाम पर जो धंधा चलता है, उसे नहीं चलने देंगे। यह हमारा भरोसा है। तुम (तनवीर खान) चिंता मत करो, सिर्फ 4-5 साल का टाइम दो, हम जिंदा रहे तो दूसरे धर्म वाले भी हरि-हरि बोलेंगे। हमने कह दिया, साथ हरि-हरि बोलेंगे। हम बुलवाकर रहेंगे।'
चर्चा में रहते हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कुछ महीनों पहले नागपुर की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के श्याम मानव ने चुनौती दी थी। तब धीरेंद्र शास्त्री ने रायपुर में कथा की थी। उनके समर्थकों ने श्याम मानव को रायपुर आने का न्योता दिया था, हालांकि श्याम मानव वहां पहुंचे नहीं। नागपुर पुलिस ने भी उनके वीडियो की जांच की थी, इसके बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी। धीरेंद्र शास्त्री कई बार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का मुद्दा भी उठा चुके हैं।
बागेश्वर धाम के भाई शालिग्राम गर्ग ने बंदूक की नोंक पर दी थी धमकी
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग का शादी समारोह का एक वीडियो वायरल हुआ था। शादी का आयोजन छतरपुर के गढ़ा गांव में हुआ था। अक्टौंहा गांव के रहने वाले आशाराम अहिरवार के बेटे आकाश की शादी थी। आकाश की बारात गढ़ा गांव में पहुंची थी। 11 फरवरी को शादी थी। हटकुवा के बराती लाल ने बताया कि बारात बागेश्वर महाराज के यहां गई थी तो लड़की वालों ने सीधे खाना खाने के लिए कहा। इसी समय बागेश्वर महाराज का भाई पिस्टल सहित आ गया और अपशब्द कहने लगा। वो शराब पिया हुआ था और उसके मुंह में सिगरेट थी। उसे साथ 1-2 साथी भी थे। शालिग्राम गर्ग लड़की वालों के घर भी गया था। इस मामले को लेकर शालिग्राम गर्ग के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
इस पर टीकमगढ़ में रेस कॉन्फ्रेंस में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग के गन कांड को लेकर पत्रकार ने पूछा कि जैसे आप दुनिया को सुधार रहे हैं, वैसे अपने भाई शालिग्राम को आप सुधारने का प्रयास नहीं कर रहे हैं? इस पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पहले सत्य सामने आने दो। क्या कोई भाई चाहेगा कि हमारा भाई बेकार हो। कोई चाहेगा कि हमारा पिता बेकार हो। इस बयान से पहले धीरेंद्र ने कहा था कि हम गलत के साथ नहीं हैं। जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा।
वीडियो देखें-
जबलपुर में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री एक मुस्लिम से बोले- 4-5 साल रुको, हम जिंदा रहे तो दूसरे धर्म वाले भी हरि-हरि बोलेंगे
Follow Us
JABALPUR. जबलपुर के पनागर में बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है। इसमें उनके मुस्लिम भक्त तनवीर खान ने रामकथा सुनने की इच्छा जताई थी। कथा के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यदि मैं 4-5 साल जिंदा रहा तो दूसरे धर्म के लोग भी हरि-हरि करेंगे।
पनागर में ये भी बोले धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री बयानों और दावों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। पनागर में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, हमारे शिष्य और मुस्लिम समाज के तनवीर खान जी कटनी में हमारी तीन दिन की हमारी कथा कराएंगे। उन्हें सब तानू कहते हैं, वे यहां भी आए हैं। ये वहां के मुस्लिम समाज के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि गुरुजी हमारी भी इच्छा है कि कथा हो जाए तो मैंने कहा कि इसमें क्या बुराई है। तुम पूरे समाज को बुलाओ। सब टोपी वालों को बुलाओ, सबको एक होने दो। राम कथा में क्या दिक्कत है।'
आप ये वीडियो भी देख सकते हैं
राम के नाम पर धंधा नहीं चलने देंगे- बागेश्वर धाम
पनागर (जबलपुर) में ही कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से ये भी कहा, 'हम भारत में चाहते हैं कि पूजा के नाम पर, दरबार के नाम पर, धामों के नाम पर, भगवान के नाम पर जो धंधा चलता है, उसे नहीं चलने देंगे। यह हमारा भरोसा है। तुम (तनवीर खान) चिंता मत करो, सिर्फ 4-5 साल का टाइम दो, हम जिंदा रहे तो दूसरे धर्म वाले भी हरि-हरि बोलेंगे। हमने कह दिया, साथ हरि-हरि बोलेंगे। हम बुलवाकर रहेंगे।'
चर्चा में रहते हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कुछ महीनों पहले नागपुर की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के श्याम मानव ने चुनौती दी थी। तब धीरेंद्र शास्त्री ने रायपुर में कथा की थी। उनके समर्थकों ने श्याम मानव को रायपुर आने का न्योता दिया था, हालांकि श्याम मानव वहां पहुंचे नहीं। नागपुर पुलिस ने भी उनके वीडियो की जांच की थी, इसके बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी। धीरेंद्र शास्त्री कई बार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का मुद्दा भी उठा चुके हैं।
बागेश्वर धाम के भाई शालिग्राम गर्ग ने बंदूक की नोंक पर दी थी धमकी
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग का शादी समारोह का एक वीडियो वायरल हुआ था। शादी का आयोजन छतरपुर के गढ़ा गांव में हुआ था। अक्टौंहा गांव के रहने वाले आशाराम अहिरवार के बेटे आकाश की शादी थी। आकाश की बारात गढ़ा गांव में पहुंची थी। 11 फरवरी को शादी थी। हटकुवा के बराती लाल ने बताया कि बारात बागेश्वर महाराज के यहां गई थी तो लड़की वालों ने सीधे खाना खाने के लिए कहा। इसी समय बागेश्वर महाराज का भाई पिस्टल सहित आ गया और अपशब्द कहने लगा। वो शराब पिया हुआ था और उसके मुंह में सिगरेट थी। उसे साथ 1-2 साथी भी थे। शालिग्राम गर्ग लड़की वालों के घर भी गया था। इस मामले को लेकर शालिग्राम गर्ग के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
इस पर टीकमगढ़ में रेस कॉन्फ्रेंस में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग के गन कांड को लेकर पत्रकार ने पूछा कि जैसे आप दुनिया को सुधार रहे हैं, वैसे अपने भाई शालिग्राम को आप सुधारने का प्रयास नहीं कर रहे हैं? इस पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पहले सत्य सामने आने दो। क्या कोई भाई चाहेगा कि हमारा भाई बेकार हो। कोई चाहेगा कि हमारा पिता बेकार हो। इस बयान से पहले धीरेंद्र ने कहा था कि हम गलत के साथ नहीं हैं। जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा।
वीडियो देखें-